नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) MBA Exam 2020 परीक्षा का परिणाम आज घोषिक हो सकता है. जिन उम्मीदवार ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर देख सकत हैं.
बता दें, यह परीक्षा 1 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. पहले परीक्षा का रिजल्ट 11 दिसंबर को घोषित किया जाना था जिसे तब NTA द्वारा स्थगित कर दिया गया था. वहीं रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर कुंजी और परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. एनटीए ने 3 दिसंबर, 2020 को परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की पहले ही जारी कर दी थी.
41 शहरों में 86 केंद्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 39,752 उम्मीदवार रजिस्ट्रर थे, जिनमें से 35435 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और रिटन एबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को आईआईएफटी के एमबीए कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) की स्थापना 1963 में एक स्वशासी संस्था के रूप में भारत सरकार ने की थी. विदेश व्यापार प्रबंधन को व्यावसायिक रूप देने के उद्देश्य से इसे बनाया गया था. इस इंस्टीट्यूट में इंटरनेशनल और मिडिल लेवल के प्रोफेशनल्स के लिए लम्बी अवधि के कोर्स चलते हैं.
IIFT MBA Result 2020 ऐसे करें चेक
स्टेप 1 - सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - फिर वेबसाइट पर दिए गए "IIFT MBA (IB) 2020-22 Entrance Examination Result" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - यहां मांगा गया एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
स्टेप 4 - अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5 - अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं.