scorecardresearch
 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने भारत में खोला 'सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस'

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने 'सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस' नाम से अपनी एक शाखा भारत में भी खोल दी है. इस शाखा की मदद से अब यहां भी कैंब्रिज द्वारा प्रकाशित मटेरियल उपलब्‍ध हो सकेंगे.

Advertisement
X
Cambridge University Press Members
Cambridge University Press Members

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने 'सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस' नाम से अपनी एक शाखा भारत में भी खोल दी है. इस शाखा की मदद से अब यहां भी कैंब्रिज द्वारा प्रकाशित मटेरियल उपलब्‍ध हो सकेंगे. आपको बता दें कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस की स्‍थापना 1534 में हुई थी. यह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का एक विभाग है जो एकेडमिक अौर एजुकेशन से संबंधित स्‍टडी मटेरियल का प्रकाशन करता है.

'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' के जरिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा निर्मित और प्रकाशित वर्ल्ड क्लास एकेडमिक रिसर्च कंटेंट भारत में भी उपलब्‍ध होंगे. यही नहीं इससे भारत को भी फायदा होगा. इसकी बदौलत यहां के एकेडमिक्‍स को भी अपनी रिसर्च वर्ल्ड लेवल पर ले जाने का मौका मिलेगा.

दिल्ली में 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' के उद्घाटन के मौके पर कैंब्रिज चूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सर लेसजेक ने कहा, 'कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का भारत से रिश्ता पिछले 10 साल से कायम है और वह इस रिश्ते की कद्र करते हैं. मुझे भारत में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. यह एक महत्वपूर्ण अचीवमेंट है जो कैंब्रिज-भारत साझेदारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'

वहीं, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रतनेश झा ने कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस का मिशन स्टूडेंट्स को वह सारी सुविधाएं प्रदान करना है जिससे वह अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद पा सकें. उन्‍होंने कहा, 'हम एक मिशन संचालित संगठन हैं जो कमाए गए लाभ का निवेश फिर से एजुकेशन और प्रकाशन में करता है. हमारा काम अच्छी क्वालिटी का कंटेट किफायती मूल्य पर देना है, जिससे हम भारत और दक्षिण एशिया में लंबे समय तक काम को और आगे ले जा सकें. सेंटर फॉर एक्सीलेंस' की मदद से हमें अपने मिशन तक पहुंचने में मदद मिलेगी.'

Advertisement

भारत में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के हेड क्‍वार्टर के अलावा पुणे, हैदराबाद, चेन्‍नई, कोलकाता, मुंबई, बंगलुरू और तिरुवनंतपुरम समेत कुल सात रीजनल ऑफिस हैं. खास बात यह है कि दिल्‍ली स्थित हेडक्‍वार्टर 'सेंटर फॉर एक्‍सीलेंस' दुनिया में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस का तीसरा सबसे बड़ा ऑफिस है.

गौरतलब है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस विश्व की सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी प्रेस है. पहले स्थान पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस है.

Advertisement
Advertisement