ऑल इंडिया इस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) मेडिकल कोर्सेज के लिए बेस्ट कॉलेज माना जाता है. हर मेडिकल का छात्र इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है. अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो जान लेें कैसे यहां कैसे एडमिशन ले सकते हैं.
एडमिशन क्राइटेरिया
मेडिकल के छात्रों के लिए एम्स हर साल ऑल इंडिया लेवल पर MBBS कोर्स एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता है. इस एग्जाम के माध्यम से उम्मीदवारों को दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में एडमिशन दिया जाता है.
AIIMS Admission 2018: जानें कब होगी MBBS प्रवेश परीक्षा
योग्यता
इस परीक्षा में 12वीं पास के वो उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से पढ़ाई की है और इसमें 60 फीसदी अंक हासिल किए होने आवश्यक है. साथ ही इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
एंट्रेस एग्जाम का सेलेबस
एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी), और जनरल नॉलेज के कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं. सब्जेक्ट के अनुसार ऐसे पूछे जाएंगे सवाल
केमेस्ट्री- 60 कुल सवाल
फिजिक्स- 60 कुल सवाल
बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) - 60 कुल सवाल
जनरल नॉलेज - 60 कुल सवाल
NIRF रैंकिग: यहां देखें मेडिकल के बेस्ट कॉलेज की पूरी लिस्ट
कैसे मिलेगा एडमिशन
मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा. सभी 7 एम्स संस्थानों के लिए काउंसलिंग ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली द्वारा कराई जाएगी. यह काउंसलिंग ऑफलाइन मोड से की जाएगी. छात्रों को कॉल लेटर में दी गई तारीख के अनुसार केंद्र पर उपस्थित होना होगा जिसके अंतर्गत उन्हें काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा. अपनी रैंक के अनुसार छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज को चुनना होगा. सीटों का आवंटन सीटों की उपलब्धता, छात्र की रैंक और भरे हुए विकल्पों पर किया जायेगा. एडमिशन के लिए छात्रों को आवंटित कॉलेज मे उपस्थित होना पड़ेगा.