scorecardresearch
 

West Bengal Board Toppers List: 99% नंबरों के साथ चंद्रचूड़ ने किया टॉप, ये है मैट्रिक के टॉपर्स की लिस्ट

West Bengal 10th result 2024 Topper List : 10वीं की परीक्षा में चंद्रचूड़ ने परीक्षा में टॉप किया. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 99 प्रत‍िशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. चंद्रचूड़ 99 फीसदी अंक के साथ टॉपर बने हैं.  उनके कुल अंक 693 हैं.

Advertisement
X
West Bengal Board Toppers List:
West Bengal Board Toppers List:

West Bengal Board 10th Result 2024 Topper: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने पूरे राज्य में टॉप किया है. चंद्रचूड़ 99 फीसदी अंक के साथ टॉपर बने हैं.  उनके कुल अंक 693 हैं. सम्यप्रिया गुरु ने पुरुलिया जिला स्कूल से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सम्यप्रिया को 98.86 प्रतिशत अंक मिले हैं, उनके नंबर 692 हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की सुष्मिता बंशुरी, दक्षिण 24 परगना के नौरीत रंजन पलाओ हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 86.31 रहा.

ये जिले रहे सबसे आगे

WBBSE माध्यमिक परीक्षा 2024 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में कलिम्पोंग 96.26% के साथ सूची में सबसे आगे है, इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर 95.41% के साथ दूसरे स्थान पर है. कोलकाता और पश्चिम मेदिनीपुर ने भी 91.62% और 91.41% की दर के साथ मजबूत प्रदर्शन किया. 

रैंक टॉपर्स नाम (2024)
पहली चंद्रचूड़
दूसरी सम्यप्रिया गुरु
तीसरा उदयन प्रसाद
तीसरा सुष्मिता बंशुरी
तीसरा नौरीत रंजन पलाओ
चौथा तपोज्योति
पांचवा अर्घदीप बसाक
छठा कृष्णु साहा
छठा मोहम्मद शाहबुद्दीन अमीन
छठा कौस्तुभ साधु
छठा ओलिव गायेन
छठा नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन 
सातवां आसिफ कमाल

इस साल पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 7 लाख 65 हजार 252 है और सेकेंडरी में पास रेट 86.90 फीसदी है. पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत बेहतर रहा है. पासिंग रेट में पश्चिम बंगाल का कालिम्पोंग सबसे आगे है. दूसरा स्थान पर पूर्वी मेदिनीपुर व तीसरे स्थान पर कलकत्ता रहा है.

Advertisement

West Bengal 10th Result 2024 LIVE Updates

West Bengal Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव

आजतक.इन पर ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement