Rajasthan PTET 2020: ऑफिस ऑफ कॉर्डिनेटर P.T.E.T, राजस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर B.Ed 2 वर्षीय कोर्स के लिए राजस्थान PTET अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने PTET के लिए आवेदन किया है, वे Rajasthan PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर विजिट कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने Rajasthan PTET Result 2020 या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा.
Rajasthan PTET Result 2020: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे BEd 2 Year कोर्स के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
जारी अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार राज्य में 2 वर्षीय B.Ed कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही कॉलेज लिस्ट भी जारी की गई है. उम्मीदवारों को अपने अलॉटेज कॉलेजों में 07 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा. एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें