scorecardresearch
 

Rajasthan Board Result 2024: कब आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? ये हो सकती है तारीख

Rajasthan Board 10th-12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.

Advertisement
X
Rajasthan Board 10th-12th Result 2024
Rajasthan Board 10th-12th Result 2024

Rajasthan Board 10th-12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. छात्रों की धड़कने तेज हैं क्योंकि परिणामों की घोषणा कभी भी का जी सकती है. इस साल करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड से परीक्षा दी है. अनुमान है कि इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट, बोर्ड अगले हफ्ते जारी कर सकता है. हालांकि, राजस्थान बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम की घोषणा rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in वेबसाइट्स पर की जाएगी.

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा. 

RBSE 10th, 12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने करने का तरीका

स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Rajasthan Board 10th Result 2024' या 'Rajasthan Board 12th Result 2024' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: 12वीं के छात्र अपने स्ट्रीम चुनें व अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

Direct Link to Check Rajasthan Board 10th Result 2024

छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल आजतक.इन की भी राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का परिणाम होस्ट कर रहा है. रिजल्ट की घोषणा होते ही, आजतक.इन की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. यहां से एक क्लिक में छात्रा अपना 10वीं और 12वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं.

आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
आजतक पर 12वीं का रिजल्ट आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकेंगे.

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Science Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Arts Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Commerce Result: Click Here

बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.49 फीसदी रहा था. जिसमें छात्रों का पास प्रत‍िशत 89.78 और छात्राओं का पास प्रतिशत 91.31 रहा था. पिछले साल लड़कियों का परिणाम लड़कों के मुकाबले काफी बेहतर था. वहीं, कक्षा 12वीं की बात करें तो कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 96.60 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. जबकि साइंस स्ट्रीम में 95.65% विद्यार्थी सफल हुए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement