Madhya Pradesh MPSOS 12th, 10th Result, MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2022: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने 'रुक जाना नहीं योजना' के तहत मध्य प्रदेश 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीजिएट) परीक्षा के परिणाम (MPSOS 10th, 12th Result 2022) जारी कर दिया है. जो छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठे थे, वे अब एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
एमपी स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास (MPSOS 12th Result) का ओवरऑफ पास प्रतिशत 41.04 रहा. जून 2022 परीक्षा के लिए लगभग 57 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 23350 छात्र पास हुए हैं. 3499 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में परीक्षा पास की, 1800 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 1706 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में ओपन स्कूल का सप्लीमेंट्री एग्जाम पास किया है.
वहीं 10वीं क्लास (MPSOS 10th Result 2022) का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 23.17 रहा है. 10वीं जून परीक्षा 2022 के लिए 77 हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था इनमें से 1009 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन, 15042 छात्रों को सेकेंड डिवीजन और 1897 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है.
How to check MPSOS Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Result "RUK Jana Nahi" Yojna Exam June 2022 (Class 10th & 12th)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशिल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'MPSOS 12th 10th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
Madhya Pradesh MPSOS Result 2022 Direct link
फेल हुए छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका
'रुक जाना नहीं योजना' के तहत एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिलता है. दरअसल, एमपीएसओएस साल में दो बार जून और दिसंबर में परीक्षा आयोजित करता है. जो छात्र जून की परीक्षा में फेल हो गए हैं, वे दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएंगे.