Maharashtra State Board of Secondary and Higher Education (MSBSHE) HSC की 12वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. रिजल्ट की घोषणा हो गई है. इस बार 90.66 परसेंट बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि गुरुवार दोपहर 1 बजे Maharashtra Board 12th Results जारी किए जाएंगे.
करीब 15 लाख स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
> परीक्षा देने वाले कुछ बच्चों की संख्या- 14,20,575> पास होने वाले कुल बच्चों की संख्या- 12,81,712
> लड़कियों का पास परसेंटेज- 93.88 परसेंट
> लड़कों का पास परसेंटेज- 88.04 परसेंट
यहां चेक करें MSBSHSE Class 12 Maharashtra Board result
> mahahsscboard.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र के 12वीं नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि 10वीं का रिजल्ट महीने के अंत तक घोषित किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि अभी तक अभी तक Maharashtra Board 12th के नतीजे जारी नहीं हुए है.

फरवरी से मार्च के बीच हुए थे एग्जाम
महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) को एग्जाम फरवरी से मार्च के बीच आयोजित किए गए थे. कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हुई, नहीं तो और पहले रिजल्ट आ गया होता.
बता दें कि महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की पाबंदियों के पहले ही हो गई थीं. वहीं, लॉकडाउन की वजह से दसवीं की भूगोल की परीक्षा नहीं हो पाई थी. इसके बाद, सरकार की ओर से कहा गया था कि भूगोल के नंबर अन्य पांच विषयों में आए नंबरों के औसत के हिसाब से दे दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि महीने के आखिर तक दसवीं के नतीजे भी घोषित किए जा सकते हैं.
How to check Maharashtra Board HSC Result 202: ऐसे चेक करें रिजल्टनतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए होमपेज पर MSBSHE HSC Result 2020 का लिंक मिलेगा. यहां अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालकर सब्मिट करना होगा. ऐसा करते ही स्क्रीन पर नतीजा दिख जाएगा. भविष्य में किसी इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी रख लें.