MAH CET Result 2022 Declared: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज 11 सितंबर, 2022 को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH CET) एलएलबी 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एमएचटी सीईटी एलएलबी 5 वर्ष कोर्स की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना आधिकारिक वेबसाइट- cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट (MAH CET Result 2022) चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट सेल ने रिजल्ट के साथ एमएएच सीईटी एलएलबी 5 साल का स्कोरकार्ड भी जारी किया है.
पांच वर्ष के एलएलबी प्रोग्राम कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 2 अगस्त को पूरे भारत के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था. हालांकि तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें बाद में री-एग्जाम में बैठने का मौका दिया गया था. री-एंट्रेंस एग्जाम 27 अगस्त, 2022 को आयोजित किया गया था. एमएएच सीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
MAH CET Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'MAH LLB notification' में 'View scorecard' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4 आपका 'MAH CET LLB Scorecard' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
MAH CET Result 2022 Direct Link
बता दें कि इससे पहले रिजल्ट 10 सितंबर, 2022 को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन एमएएच सीईटी परिणाम 2022 शेड्यूल कल घोषित होने के बाद और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम की तारीखों की घोषणा की गई. अधिक अपडेट के लिए, स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट देखें.