scorecardresearch
 

JEE Advance 2020: झारखंड की बेटी ने हासिल की 177वीं रैंक, IAS बनना है सपना

धनबाद की रहने वाली अनुष्का का अब एक ही लक्ष्य है. वो आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करके यूपीएससी की तैयारी करेगी. उसे आईएएस बनने का सपना पूरा करना है.

Advertisement
X
JEE Advance 2020 Anushka Kumari AIR 177
JEE Advance 2020 Anushka Kumari AIR 177

JEE Advance 2020: झारखंड के धनबाद की रहने वाली अनुष्का कुमारी ने आईआईटी बॉम्बे में दाख‍िले का सपना करीब-करीब पूरा कर ल‍िया है. उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा में इस साल ऑल इंडिया 177 रैंक मिली है. 

अनुष्का ने aajtak से बातचीत में कहा कि उन्हें लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए अच्छा समय मिल गया. जिसका परिणाम अब सामने है. उन्हें ऑल इंड‍िया 177वां स्थान मिला. अनुष्का को खड़गपुर जोन में फीमेल रैंक में पहला स्थान मिला है .अनुष्का कहती हैं कि मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य का पीछा किया जाए तो परिणाम हमेशा सार्थक होते हैं. अब अनुष्का का एक ही लक्ष्य है, वो है आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी करना. इसके लिए उन्होंने अभी से सपने देखने शुरू कर दिए हैं. 

अनुष्का की मां परिमला सिंह का कहना है क‍ि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. हम लोग सिर्फ समय-समय पर उसे गाइड करते थे. आज उसका रिजल्ट देखकर हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. अनुष्का का हमेशा से लक्ष्य यूपीएससी रहा है. अब वो आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेगी.  

Advertisement

बता दें कि सोमवार को जेईई एडवांस 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले के करीब 100 छात्र व छात्राओं ने सफलता पाई है, वहीं पूरे देश में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है. परीक्षा 27 सितंबर को पूरे देश में आयोजित की गई थी. 

इस परीक्षा में धनबाद के झारुडीह की रहने वाली व दून पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का ऑल इंडिया रैंकिंग में 177 वां स्थान हासिल कर धनबाद में टॉपर और राज्य में सेकेंड टॉपर रहीं. परिणाम जारी होने के बाद अनुष्का का परिवार खुश है. अनुष्का बीते ढाई वर्ष से जेईई एडवांस 2020 परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. उनके पिता नारायण सिंह ने बताया कि वो मेरी बड़ी बेटी है, आज उसने ये सफलता पाकर पूरे कोयलांचल का नाम रोशन किया है. मुझे अपनी बेटी का पर गर्व है. 

बता दें कि इस साल कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 महिलाएं हैं. IIT बॉम्बे जोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. वहीं IIT रुड़की जोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement