
JKBOSE Jammu and Kashmir Board 10th Result 2025 Declared: जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79.94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहा है. इस साल ओवरऑल स्टूडेंट्स में से 81.24% लड़कियां और 78.74% लड़के पास हुए हैं.
जो स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में आयोजित हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब जम्मू और कश्मीर बोर्ड (JKBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर अपने रिजल्ट (10th Board Result) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा. ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to Download JKBOSE 10th Marksheet 2025: ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले जम्मू और कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, JKBOSE कक्षा 10 परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगइन करने और सबमिट करने के लिए अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें.
स्टेप 4: जेकेबीओएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभी 10वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-
बता दें कि इस साल हार्ड जोन क्षेत्रों में जेके बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 21 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 30 अप्रैल को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है. 12वीं में इस साल 75% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 78% और लड़कों का पास प्रततिशत 72% रहा है.