बचपन में हम सबने स्कूल में, न्यूजपेपर में फिल इन दा ब्लैंक वाला खेल जरूर खेला होगा. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं. आपके लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसा फिल इन दा ब्लैंक जो खोलेगा आपकी पर्सनैलिटी के राज. आपके सामने जो फिल इन जा ब्लैंक है, उसमें अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग लेटर भरा. आप इस खाली स्पेस में जो भी लेटर भरेंगे उससे पता चलेगी आपकी पर्सनैलिटी.
क्या हैं शब्द?
आपके सामने जो फिल इन दा ब्लैंक है उसमें आपको LO_ER नजर आ रहा होगा. इसे देखते ही जो भी लेटर आपके मन में सबसे पहले आया है, उससे बनने वाले शब्द के आधार पर हम बताएंगे आपकी पर्सनैलिटी.
LO'V'ER: द माइंड जर्नल के मुताबिक, अगर इस खाली जगह पर आपने V शब्द भरा है तो आपका शब्द बना है लवर. इसका मतलब है कि आप बहुत खुलकर जीवन जीना पसंद करते हैं.आपके बात करने और व्यवहार के तरीके से लोग आकर्षित होते हैं . आपके आसपास कोई भी व्यक्ति बोर महसूस नहीं कर सकता है.
LO'W'ER: अगर आपने खाली स्थान पर 'W' भरा है तो आपका शब्द बना है लोवर.इसका मतलब है कि आप बहुत प्रभुत्वशाली व्यक्ति हैं. आपके साथी आप पर निर्भर रहते हैं. आप जोखिम लेने को हमेशा तैयार रहते हैं. आप बेहद मेहनती हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं, चाहे वह आपका काम हो या आपका रिश्ता.
LO'S'ER: अगर इस खाली जगह पर आपने S शब्द भरा है तो आपका शब्द बना है लूज़र. इसका मतलब है कि आप उन लोगों में से हैं जो हर वक्त सत्य बोलना और सुनना पसंद करते हैं.आपके लिए सच्चाई बहुत जरूरी है. आप हमेशा सच बोलना पसंद करते हैं चाहे फिर किसी को वो बुरा ही क्यों ना लगे. सच बोलने की आदत के चलते कई बार लोगों को लगता है कि आपका व्यवहार रूखा हो जाता है. वहीं, लोग एक भरोसेमंद व्यक्ति हैं. आपके दोस्त और करीबी आप पर भरोसा करते हैं.
LO'N'ER: अगर इस खाली जगह में 'N' शब्द भरा है तो आपका शब्द बना है लोनर. इसका मतलब है कि आप एक बेहद क्रिएटिव व्यक्ति हैं. आप आध्यातमिक व्यक्ति हैं. आप अपने आसपास सकारात्मकता फैलाते हैं. आप अपनी क्रिएटिविटी से एक जादूई माहौल बना लेते हैं.