UPSC: ये हैं हिंदी मीडियम के टॉपर, इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
19 अप्रैल 2019,
अपडेटेड 7:39 AM IST
1/8
अपनी मेहनत और लगन से इस साल सिविल सेवा परीक्षा में रवि कुमार सिहाग हिंदी मीडियम के टॉपर बन गए हैं. उन्होंने 337 रैंक हासिल की है. बता दें, उनका ये पहला प्रयास था. आइए जानते हैं उनके बारे में और कैसा रहा उनका इंटरव्यू.
2/8
रवि ने साल 2015 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की जिसके बाद वह 1 साल घर पर ही
रहे. जिस दौरान उन्होंने अपने घर के कुछ जरूरी काम किए. उन्होंने बताया कि
बहन की शादी की जिम्मेदारी मुझ पर ही थी. बहन की शादी होने के बाद मैंने
यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने 2 साल तक परीक्षा की
तैयारी की और 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लिया. आइए जानते
हैं उनसे इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे गए.
3/8
रवि से इंटरव्यू में पूछा गया था- " अगर आपको सेलेक्शन नहीं होता तो आप क्या करते? जिस पर रवि ने जवाब दिया कि वह कृषि के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं.आपको बता दें, रवि के पिता एक किसान हैं.
Advertisement
4/8
रवि से इंटरव्यू में सरदार पटेल से जुड़े सवाल पूछे गए. जिसमें उनसे पूछा गया कि सरदार को बिस्मार्क ऑफ इंडिया क्यों कहा जाता है. उनकी मूर्ति गुजरात में कहां है और जहां उनकी मूर्ति हैं वहां कोई बांध है क्या?
5/8
यूट्यूब चैनल Drishti IAS के अनुसार रवि से 16वीं लोकसभा के बारे में भी सवाल पूछे गए. जिसमें उनसे 16वीं लोकसभा की प्रमुख उपलब्धियां और प्रमुख निराशाजनक बातें पूछी गई.
6/8
रवि ने बताया कि उन्हें क्षेत्रीय भाषा बात करना और नई भाषाओं को सीखना अच्छा लगता है. ऐसे में उनसे एक रोचक सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि अगर आपको ऐसी लड़की से प्यार जाए जिनकी भाषा आप नहीं जानते हैं और उसकी वेशभूषा भी आपसे अलग हैं. लेकिन आप उनसे शादी करना चाहते हैं तो प्यार और जिम्मेदारी में से आप क्या चुनेंगे. वहीं रवि ने जवाब दिया कि सबसे पहले वह बातचीत का विकल्प चुनेंगे.
7/8
आपको बता दें, पिछले साल यूपीएससी के हिंदी टॉपर अनिरुद्ध कुमार बने थे. उन्होंने 146वीं रैंक हासिल की थी. बता दें, वह चौथे अटैम्ट में हिंदी के टॉपर बने.
8/8
आपको बता दें यूपीएससी ने अपना पहला स्थान 9 अप्रैल को जारी कर दिया था. जिसमें जयपुर के कनिष्क कटारिया ने पहला स्थान हासिल किया था.