scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल

UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 1/7
अगर आपको एक लाख रुपए सैलरी प्रतिमाह का ऑफर मिले तो भला कौन इसे हाथ से जाने देगा. आइए आपको जल्द ही यूपीएससी की आने वाली परीक्षा के बारे में बताते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले  अभ्यर्थ‍ियों को डिफेंस एकेडमी के लिए चयनित किया जाएगा. इस विभाग में अभ्यर्थ‍ियों को प्रतिमाह एक लाख से अध‍िक  सैलरी दी जाती है. आईए जानें उन पदों के बारे में.
UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 2/7
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही कॉम्बाइंड डिफेंस एग्जामिनेशन II (CDS Exam II) 2019 परीक्षा की घोषणा करेगा. यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार यह नोटिफिकेशन 12 जून को आयोग के आध‍िकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी.
UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 3/7
इन पदों पर होगा चयन  
यूपीएससी सीडीएस 2 की परीक्षा 8 सितंबर 2019 को होगी. इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी(INA), एयर फोर्स एकेडमी (AFA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में अभ्यर्थ‍ियों का चयन किया जाएगा. आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 200 रुपए जमा करें. SC/ST और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं जमा करना है. 
Advertisement
UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 4/7
आयु सीमा
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) - 19 से 24 साल तक.  
- इंडयिन नेवल एकेडमी (INA)- 19 से 22 साल तक.  
- एयर फोर्स एकेडमी (AFA)- 19 से 23 साल तक.
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA)- 19 से 25 साल तक.
UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 5/7
इनकी इतनी सैलरी
- कैप्टन (लेवल 10 बी) - 6,13,00 से 1,93,900 रुपए तक.  
- लेफ्ट‍िनेंट (लेवल 10) - 56,100 से 1,77,500 रुपए तक.  
- लेफ्ट‍िनेंट कर्नल (लेवल 12 ए) - 1,21,200 से 2,12,400 रुपए तक.  
- मेजर (लेवल 11) - 6,94,00 से 2,07,200 रुपए तक.  
- ब्रिगेडियर (लेवल 13 ए) - 1,39,600 से 2,17,600 रुपए तक. 
- कर्नल लेवल 13 - 1,30,600 से 2,15,900 रुपए तक.  

UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 6/7
- लेफ्ट‍िनेंट जनरल HAG स्केल (लेवल 15) - 1,82,200 से 2,24,100 रुपए तक.  
- मेजर जनरल (लेवल 14) - 1,44,200 से 2,18,200 रुपए तक.  
- VCOAS/आर्मी Cdr/लेफ्ट‍िनेंट जनरल (NFSG)(लेवल 17) - 2,25,000 रुपए (फिक्स).  
- HAG और स्केल (लेवल 16) - 2,05,400 से लेकर 2,24,400 रुपए तक.  
- COAS (लेवल 18) - 2,50,000 रुपए (फिक्स).  

UPSC: इस नौकरी में लाखों में होती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल
  • 7/7
योग्यता
- इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री.  
- इंडयिन नेवल एकेडमी (INA)- मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी से BE/BTech या फिर समकक्ष डिग्री .  
- एयर फोर्स एकेडमी (AFA)- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/Btech या किसी यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ बैचलर की डिग्री.
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA)- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री.
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (SSC Women Non-Technical Course) - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री. 
Advertisement
Advertisement