दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग लिस्ट जारी करने वाली क्वाक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) ने ब्रिक्स देशों के टॉप शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी है. टॉप 10 यूनिवर्सिटी में भारत की दो यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. जानते हैं ब्रिक्स देशों के टॉप-10 विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं...
इस लिस्ट में भारत की आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी बेंगलुरु का नाम शामिल है. इससे पहले क्यूएस इंडिएन रैंकिंग में ये दोनों विश्वविद्यालय टॉप पर स्थान थे.
हालांकि इस लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे को आठवां स्थान मिला है.
वहीं आईआईएससी को टॉप-10 लिस्ट में आखिरी यानी दसवां स्थान मिला है. जबकि भारत के लिए जारी की गई लिस्ट में यह दूसरे स्थान पर था.
वहीं इस लिस्ट में 10 में से 7 विश्वविद्यालय चीन के हैं और पहले स्थान पर भी शिंगुआ यूनिवर्सिटी का नाम है.
बता दें कि इस लिस्ट में 403 यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया था. इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश के विश्वविद्यालयों शामिल है.
टॉप-20 विश्वविद्यालय में आईआईटी मद्रास 17वें और आईआईटी 18वें स्थान पर है. 403 में से 113 विश्वविद्यालय चीन के हैं, जबकि रूस के 101, ब्राजील के 90, भारत के 86 और अफ्रीका के 13 विश्वविद्यालय शामिल है.
ये हैं ब्रिक्स देशों की टॉप यूनिवर्सिटी....
1- Tsinghua University
2- Peking University
3- Fudan University
4- University of Science and Technology of China
5- Zhejiang University
6- Lomonosov Moscow State University
7- Shanghai Jiao Tong University
8- IIT-Bombay
9- Nanjing University
10- IISc