कहा जाता था कि पैसा बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन तमिलनाडु के एक शख्स ने इस बात को गलत साबित कर दिया. इस शख्स ने महज 15000 रुपये से अपना कारोबार शुरू किया था और आज वो करोड़पति हैं. आइए जानते हैं कौन है ये शख्स... (फोटो साभार- Facebook profile)
सीके रंगनाथन केविनकेयर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं, जिन्होंने कम निवेश से शुरुआत करके कई मल्टीनेशनल कंपनियों को पीछे किया है. बता दें कि केविनकेयर कई प्रोडक्ट बनाती हैं, जिसमें चिक शैंपू आदि भी शामिल है. (फोटो साभार- Facebook profile)
रंगनाथन की यात्रा तमिलनाडू के छोटे से कस्बे से शुरू हुई थी, जब उन्होंने 15000 रुपये से के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था, जिसकी अब नेट वर्थ 5 बिलियन से भी अधिक है. (फोटो साभार- Facebook profile)
वो बचपन में पढ़ाई में काफी कमजोर थे, जबकि उनकी भाई-बहन डॉक्टर, वकील बन गए. रेडिफ डॉट कॉम के अनुसार उन्हें जानवरों का शौक था और वो उसी से थोड़ा बहुत पैसे भी कमा लेते हैं. (फोटो साभार- Facebook profile)
अपने पिता के देहांत के बाद उन्होंने अपने भाई के साथ काम किया, लेकिन उनके आइडिया अलग थे, इसलिए उन्होंने अगर व्यापार करने की सोची. उन्होंने महज 15 हजार के साथ अपना कारोबार शुरू किया. उन्होंने अपने अपने प्रोडक्ट को चिक शैंपू नाम दिया. उन्हें तीन साल तक बैंक ने लोन भी नहीं दिया था.
(फोटो साभार- Facebook profile)
धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ता गया और आज उनकी कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट भी बना रही है. उनकी कंपनी शैंपू के अलावा, डेयरी, बेवरेज और सलून के बिजनेस में भी काम कर रही है. (फोटो साभार- Forbes)
रंगनाथन के अनुसार उनकी सफलता के पीछे टीम वर्क है. उनके पास कई ऐसे प्रोफेशनल हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं. साथ ही उनकी सफलता का कारण इनोवेशन और अलग आइडिया भी है. (फोटो साभार- cavincare)