एवरेस्ट फतह करने वाले दुनिया के पहले इंसान एडमंड हिलरी और तेनजिंग नॉर्गे थे. वहीं महिलाओं में बछेंद्री पाल ने सबसे पहले माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. आज इस लिस्ट में कश्मीर की पहली महिला माउंटेनियर नाहिदा मंजूर का नाम भी जुड़ गया है. 21 अप्रैल को नाहिदा ने एवरेस्ट बेस कैंप से अपनी एक फोटो फेसबक पेज पर अपलोड करते हुए खुद को एक एल्फिनिस्ट, माउंटेनियर, क्लाइंबर और एक शूटर बताया, जिसे टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और राइडिंग पसंद है.