वहीं उद्धव ठाकरे 11 करोड 60 लाख की जमीन पर मातोश्री 2 बनवा रहे हैं. इसे 2016 में खरीदा गया था. जानकारी के मुताबिक ठाकरे की ये नई इमारत 8 मंजिला है. इसमें 3 ड्युप्लेक्स फ्लैट हैं. 5 बेडरूम, स्टडी रूम, होम थिएटर, स्विमिंग पूल, हायटेक जिम और बड़ा हॉल है. मातोश्री -2 के दो प्रवेश द्वार रहेंगे. एक प्रवेश द्वार कलानगर से होगा और दूसरा बीकेसी के तरफ जाने वाली रोड पर रहेगा.