scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत

PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 1/10
भारत के प्रधानमंत्री मालदीव दौरे पर हैं. जहां उन्हें मालदीव के सबसे बड़े नागरिक सम्मान "निशान-इज्जुद्दीन" (Nishan Izzuddeen) से नवाजा गया है. इस बात की  जानकारी मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्विट के माध्यम से दी. आपको बता दें, इससे पहले भी मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. आइए जानते हैं कि अब तक पीएम मोद को कौन-कौन से सम्मान मिल चुके हैं-



PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 2/10
किन्हें दिया जाता है "निशान-इज्जुद्दीन"

यह सम्‍मान गणमान्‍य विदेशी व्‍यक्‍तियों को दिया जाता है. ये मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. आपको बता दें, पीएम मोदी मालदीव के एकदिवसीय दौरे पर हैं. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला विदेशी दौरा है.

(मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालिह और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)


PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 3/10
इन अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं मोदी


सेंट एंड्रयू अवॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड से सम्मानित किया था. इसकी मंजूरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी दी थी. ये सम्मान उन्हें भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत और विशेष रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.



Advertisement
PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 4/10
 जायेद मेडल

4 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया था. यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा था "भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं, जो मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका से मजबूत हुए हैं, जिन्होंने इन संबंधों को बड़ा बढ़ावा दिया है. उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए यूएई के राष्ट्रपति उन्हें जायद मेडल से सम्मानित किया है."


PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 5/10
सियोल शांति पुरस्कार

दक्षिण कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह यह सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया की 14वीं शख्सियत हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल पुरस्कार समिति ने भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में उनके योगदान को मान्यता देते हुए और अमीर और गरीब के बीच सामाजिक और आर्थिक विषमता को कम करने के लिए उनकी विशिष्ट आर्थिक नीतियां  मोदीनॉमिक्स  को श्रेय देते और भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि, विश्व शांति, मानव विकास में सुधार और भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दिया गया था.


PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 6/10
चैंपियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड


पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "चैंपियंस ऑफ अर्थ" के खिताब से सम्मानित किया था. पीएम मोदी के अलावा ये अवॉर्ड फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को भी दिया गया था. बता दें, मोदी को ये अवॉर्ड पिछले साल अक्टूबर महीने में दिया गया था.


PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 7/10
आमिर अमानुल्लाह खान अवार्ड


साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान का दौरा किया था.  जहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आमिर अमानुल्लाह खान' से नवाजा था.


PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 8/10
ग्रैंड कॉलर सम्मान सम्मान

साल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी के फिलीस्तीन में ग्रैंड कॉलर सम्मान से नवाजा जा चुका है. बता दें, यह विदेशी मेहमानों को दिया जाने वाला फिलीस्तीन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.



PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 9/10
फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल अवॉर्ड


जनवरी 2019 में फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्कृष्ट नेतृत्व और भारत के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड के लिए चुना गया था.
Advertisement
PM मोदी के मिल चुके हैं ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानें- खासियत
  • 10/10
सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज सम्मान
 

साल 2016 में पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया गया था. यूएई के इस सबसे खास सम्मान से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को सम्मानित किया जा चुका है.


Advertisement
Advertisement