विश्वविद्यालय परिसर में 17 छात्राएं और 86 छात्र हैं और ये देश के 20 राज्यों से आए हैं. बीबीए - ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में 41 और बीएससी - ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी 62 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. रेल मंत्रालय ने अगले पांच सालों तक इस परियोजना के लिए 421 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं.
(फोटो- nair.indianrailways.gov.in)