10 अप्रैल 2019 को दुनिया ने ब्रह्मांड में मौजूद रहस्यमयी ब्लैक होल की
पहली अद्भुत तस्वीर देखी. ब्लैक होल की इस तस्वीर के लिए 8 लिंक्ड
टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया था. रोमांचित कर देने वाली ब्लैक
होल की इस तस्वीर में धधकते हुए सुनहरे और काले रंग के रिंग्स नजर आ रहे
थे. यह विज्ञान और मानव विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है.
हार्वर्ड
यूनिवर्सिटी की 29 साल की केटी बाॅमेन ने एक ऐसे एलगोरिदम का निर्माण किया
जो इस तस्वीर को दुनिया के सामने वास्तविक रूप से लाने में कामयाब रहीं.
केटी EHT टीम की अहम सदस्य हैं और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने ब्लैक होल की तस्वीर के लिए डाटा जुटाए और फिर इसे अंजाम दिया.