जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ छात्र और
शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रोफेसर अतुल जौहरी पर 9 छात्राओं से यौन
उत्पीड़न का आरोप है. जौहरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र
यूनिवर्सिटी से वसंतकुज थाने पहुंचे, जहां उनका विरोध प्रदर्शन जारी है.
तस्वीरों के जरिए देखिए क्या है पूरा मामला...
जेएनयू के छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज किया है. इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं.
बता दें कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जेएनयू परिसर में पिछले कुछ दिनों से छात्राएं प्रदर्शन भी कर रही हैं. प्रोफेसर अतुल जौहरी को जांच में शामिल होने के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आये. अब कल अतुल जौहरी को थाने बुलाया गया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
प्रोफेसर अतुल जौहरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस पढ़ाते हैं. उन पर आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते हैं. इसी के चलते उनके खिलाफ जेएनयू के कई छात्राएं पिछले 4 दिनों से कैंपस में प्रदर्शन कर रही थीं.
साथ ही आरोप ये भी है कि छात्राओं ने करीब 8 शिकायत दर्ज की है, लेकिन अभी तक एक ही शिकायत की एफआईआर दर्ज की गई है. आज प्रोफेसर को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. शिकायत करने वाली 8-9 लड़कियों को अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. आरोपी प्रोफेसर काफी पावरफुल व्यक्ति है. उन्हें बचने का रास्ता दिया जा रहा है.
उधर, आरोपी प्रोफेसर अतुल का कहना है कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं की अटेंडेंस क्लास में कम है. इसलिए वे कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं. फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है.