वहीं आपको बता दें, माना जाता है वकीलों को काला कोर्ट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी. 1685 में किंग चार्ल्स दि्तीय का निधन हो गया था. जिसके बाद कोर्ट के सभी वकीलों को शोक प्रकट करने के लिए काले रंग का गाउन/कोर्ट पहनने का आदेश दिया था. जिसके बाद कोर्ट में काले रंग का कोर्ट पहनने का चलन शुरू हो गया. आपको बता दें, भारतीय न्यायपालिका में कई चीजें ऐसी हैं जो अंग्रेजों के समय से चलती आ रही है. इसलिए आज भी काले रंग का कोर्ट वकील पहनते हैं.