scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी

Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 1/14
टीपू सुल्तान का जन्‍म 10 नवंबर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफ़ाबाद) में हुआ था. आज उनकी 268वीं जयंती है. आपको बता दें, मैसूर के शेर टीपू सुल्तान की ऐतिहासिक तलवार का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसे नीलामी के दौरान विजय माल्या ने खरीदा था. आइए जानते हैं उनकी ऐतिहासिक तलवार के बारे में...
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 2/14
आपको बता दें, साल 2004 में टीपू की तलवार लंदन में नीलाम हुई थी. जिसे विजय माल्या ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
(फोटो: bonhams.com)

Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 3/14
जब टीपू सुल्तान की तलवार लंदन में नीलाम हुई थी उस समय उनके मुगलकाल के हीरे जवाहरातों से जड़ी सोने की प्लेट, राम और सीता की एक मिनिएचर पेंटिंग आदि कुछ ऐसी बहुमूल्य वस्तुएं थी जो नीलाम की गई थी.


Advertisement
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 4/14
विजय माल्या ने तलवार खरीद तो ली खी लेकिन इस तलवार को वह अनलकी मनता था. उनके हिसाब से उनका परिवार इस तलवार को अपशकुन मानने लगा था, क्योंकि जबसे यह तलवार आई थी, उनके परिवार पर मुश्किलों का साया बना रहता था.  (फोटो: bonhams.com)


Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 5/14
वहीं लंदन का मशहूर नीलाम घर 'Bonhams' में मैसूर के आखिरी शासक टीपू सुल्तान के हथियारों को नीलामी से पहले प्रदर्शन के लिए रखा गया था. (फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 6/14
इस नीलामी में टीपू सुल्तान से जुड़े हथियार और जंग के समय पहने जाने वाले रक्षा कवच जैसे आदि सामान रखे गए थे. (फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 7/14
कैसी दिखती थी टीपू की तलवार: तलवार की मूठ पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ है. टीपू का कहना था कि, "हजारों साल सियार की तरह जीने से अच्छा है कि एक दिन बाघ की तरह जिया जाए".(फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 8/14
बता दें, 'टाइगर ऑफ मैसूर' कहे जाने वाली टीपू सुल्तान का प्रतीक चिन्ह बाघ था जो उनसे जुड़ी चीजों पर प्रमुख रूप से बाघ का निशान जरूर मिलता है. (फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 9/14
यही वजह है उनके ज्यादातर हथियारों पर बाघ की आकृति किसी न किसी रूप में नजर आती ही जाती है. (फोटो: bonhams.com)
Advertisement
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 10/14
आपको बता दें, ऐसा कहा जाता है कि टीपू की मौत के बाद उनकी तलवार उनके शव के पास पड़ी मिली थी.  (फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 11/14
उनकी तलवार का वजन 7 किलो 400 ग्राम है.
(फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 12/14
अब टीपू सुल्तान की तलवार के बारे में यह साफ नहीं है कि तलवार कहां है. क्योंकि तलवार कहीं नहीं दिख रही, न तो किसी म्यूजियम में और न ही माल्या के परिवार के पास.  (फोटो: bonhams.com)

Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 13/14
माल्या ने अप्रैल 2016 में सुप्रीम कोर्ट में अपनी भारतीय संपत्त‍ि के तहत इस तलवार को भी दिखाया था और इसकी तब कीमत 1.8 करोड़ रुपये बताई थी. (फोटो: bonhams.com)
Photos: ऐसी है टीपू की तलवार, माल्या ने करोड़ों में खरीदी थी
  • 14/14
टीपू सुल्तान के वंशज साहबजादा मंसूर अली टीपू ने कहा कि वह इस तलवार को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.




Advertisement
Advertisement