scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता

मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 1/7
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शिंजो आबे का स्वागत किया. दोनों नेता मिलकर मशहूर सीदी सैय्यद मस्जिद पहुंचे. वहां दोनों ने मस्जिद की मशहूर जाली देखी.
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 2/7
आज हम आपको बताते हैं कि इस सीदी सैय्यद मस्जिद का IIM से खास नाता है. दरअसल, इस मस्जिद की दीवार पर उकेरी गई जालियां ही आईआईएम अहमदाबाद का लोगो है.
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 3/7
दरअसल, इस मस्जिद की पश्चिमी दीवार की खिड़कियों पर उकेरी गई जालियां पूरी दुनिया में मशहूर है. इसीलिए आईआईएम ने इसे अपने लोगो के तौर पर चुना.
Advertisement
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 4/7
इन जालियों को देखकर ऐसा लगता है जैसे एक-दूसरे से लिपटी शाखाओं वाला पेड़ हो. इसकी खासियत ही यही है कि ये नक्काशी पत्थर से तैयार की गई है.
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 5/7
इस मस्जिद में जगह ज्‍यादा नहीं है लेकिन नक्काशी के मामले में ये दुनिया की शीर्ष मस्जिदों में से एक मानी जाती है.
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 6/7
इस जाली को सीदी सैय्यद की जाली के नाम से भी जाना जाता है. करीब नौ बाई दस आकार की है ये जाली.
मोदी-आबे ने देखी सीदी सैय्यद की जाली, जानें क्‍या है IIM से नाता
  • 7/7
इस मस्जिद की खास बात ही ये जाली है. तभी इस मस्जिद को सीदी सैय्यद की जाली भी कहा जाता है. जब शाम के वक्त ढलते सूरज की किरणें मस्जिद की जाली से निकलती हैं, तो वो नजारा अद्भुत होता है.
Advertisement
Advertisement