'इडियोक्रेसी, ‘नथिंगबर्गर’ और ‘फैम’ उन 1400 नए शब्दों में शामिल हैं जिन्हें ऑक्सफोर्ड के अंग्रेजी शब्दकोश (OED) में जगह दी गई है.
2/10
बता दें, डिक्शनरी अपडेट करने को लेकर इन शब्दों का शामिल किया गया है.
3/10
'इडियोक्रेसी' शब्द का इस्तेमाल ऐसे समाज के लिए किया जाता है जिसमें ‘बेवकूफों’ हो या बेवकूफों का शासन हो.
Advertisement
4/10
इस शब्द को आजकल की राजनीति की झलक के तौर पर देखें तो ओईडी ने इसे बेवकूफ, बेपरवाह या मूर्ख समझे जाने वाले लोगों द्वारा बनाई गई सरकार के तौर पर परिभाषित किया है.
5/10
ओईडी में शामिल किए गए ‘नथिंगबर्गर’ शब्द को किसी ऐसे व्यक्ति या चीज के तौर पर परिभाषित किया गया है जिसकी कोई अहमियत या उपयोगिता नहीं हो.
6/10
इस शब्द का इस्तेमाल खासकर ऐसी चीज या ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपनी अपेक्षा के बिल्कुल उलट नाकारा साबित हुआ हो.
7/10
‘फैम’ शब्द का इस्तेमाल फैमिली यानी परिवार के संक्षिप्त रूप के तौर पर किया जाता है. करीबी दोस्तों के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है.
8/10
ओईडी का कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल ब्रिटेन, खासकर लंदन, और सोशल मीडिया पर काफी किया जा रहा है.
9/10
‘ऑल्ट-राइट’ (ऑल्टरनेटिव राइट या वैकल्पिक दक्षिणपंथ का संक्षिप्त रूप) को भी इस साल ओईडी में जगह मिली है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इस शब्द का प्रचलन हाल के वर्षों में बढ़ा है. ओईडी ने ‘ऑल्ट-राइट’ को ऐसे विचारधारा वाले समूह के तौर पर परिभाषित किया है जो चरम रूढ़िवादी या प्रतिक्रियावादी विचारों से जुड़े हों और मुख्यधारा की राजनीति को खारिज करते हों.
Advertisement
10/10
हर साल चार बार ओईडी को अद्यतन किया जाता है. आगामी दिसंबर में भी इसे अद्यतन किया जाएगा.