scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...

26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 1/10
पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा मुंबई में किये गये सबसे खौफनाक आतंकी हमले 26/11 को आज नौ साल पूरे हो गये हैं. 10 आतंकियों ने 60 घंटे की कार्रवाई में 164 निर्दोष लोगों की जान ले ली थी और सैकड़ों को घायल कर दिया था.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 2/10
26/11 के इस खौफनाक हमले में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया था, जबकि अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था. मुंबई हमले मामले की सुनवाई के बाद कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी लगी दी गई. 
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 3/10
अजमल कसाब भारत में पहला विदेशी था, जिसे फांसी पर चढ़ाया गया. 26/11 की चौथी बरसी से 5 दिन पहले कसाब को मौते के हवाले कर दिया गया.
Advertisement
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 4/10
कसाब को फांसी पर चढ़ाने का अभियान गोपनीय तरीके से किया गया था. कसाब को मुंबई की आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवडा जेल तक सुरक्षापूर्वक पहुंचाने का जिम्मा मुंबई पुलिस के 17 अधिकारियों को सौंपा गया था और उसे बुर्का पहनाकर ले जाया गया था.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 5/10
उसने मरने से पहले कोई आखिरी इच्छा नहीं जताई थी. फांसी देने से पहले कसाब को नहलाया गया था.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 6/10
21 नवंबर, 2012 की सुबह कसाब जल्दी उठ गया था, जिसके बाद उसने नमाज अदा की. कसाब को जब फांसी देने के बारे में बताया गया तो उसने फांसी की खबर को अम्मी तक पहुंचाने के लिए कहा था.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 7/10
कसाब ने फांसी पर लटकने से पहले जेलर की मौजूदगी में अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही. सुबह 7.36 बजे यरवडा जेल में कसाब को फांसी दे दी गई. इसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट किया गया और डॉक्टरों ने कसाब को मृत घोषित कर दिया.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 8/10
बता दें कि उसे 80 अपराधों का दोषी पाया गाया, जिनमें हत्या, भारत के खिलाफ जंग छेड़ने, हथियार रखने आदि शामिल थे. जब वो पकड़ा गया तो उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद, एक सैटेलाइट फोन और शिवाजी टर्मिनल का नक्शा मिला था.
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 9/10
ऑपरेशन 'बुद्धा स्‍माइल' के तहत अजमल कसाब को फांसी दी गई थी.
Advertisement
26/11: मौत से पहले कसाब ने कहा था, फांसी की खबर अम्मी तक पहुंचा दो...
  • 10/10
कसाब की फांसी की पूरी प्रक्रिया को गुप्‍त रखने के लिए इसे ऑपरेशन एक्‍स कोड नाम दिया गया था. इससे संबंधित सभी सूचनाओं को गुप्‍त रखा गया था.
Advertisement
Advertisement