12वीं के बाद हर कोई दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है. वहीं डीयू जल्द ही अपने पहली कटऑफ जारी करने वाला है. आज हम आपको डीयू के बेस्ट कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर कोई एडमिशन लेना चाहता है. जानें- इन कॉलेजो तक कैसे पहुंचा जा सकता है.
सेंट स्टीफंस कॉलेज- ये कॉलेज भारत में आर्ट्स और साइंस के लिए सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक माना जाता है. यहां से भारतीय अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया, खुशवंत सिंह, बरखा दत्त, कपिल सिब्बल के साथ ही कई बड़ी हस्तियां पढ़कर निकली हैं. इस कॉलेज तक पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो उतरना होगा.
हंसराज कॉलेज- इस कॉलेज से बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान ने भी पढ़ाई की है. हंसराज दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पहला कॉलेज है. इस कॉलेज में इकोनोमिक, मैथमेटिक्स, कॉमर्स,केमिस्ट्री के साथ ही फिजिक्स के कोर्सेज कराए जाते हैं. इस कॉलेज पर पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा. यहां से आप रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं.
हिंदू कॉलेज- ये कॉलेज साइंस और आर्ट्स के साथ कॉमर्स के कोर्स के लिए जाना जाता है. हिंदु कॉलेज की स्थापना 1899 वर्ष में की गई थी. इस कॉलेज पर पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा. यहां से आप रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं.
शहीद भगत सिंह- ये कॉलेज बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) जिऑग्रफी, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम प्रोग्राम और बीए प्रोग्राम कोर्स के लिए जाना जाता है.
रामजस कॉलेज- दिल्ली विश्वविद्यालय के फेमस कॉलेजों में से एक रामजस की स्थापना 1917 में हुई थी. यह कॉलेज इकोनोमिक, इंग्लिश, हिस्ट्री, पोल साइंस, कॉमर्स के लिए फेमस
है.
किरोड़ीमल कॉलेज- इस कॉलेज से बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की थी. यह कॉलंज बीए, बीकॉम और बीएससी में ऑनर्स के अलावा, बांग्ला, कॉमर्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, फिलोसफी, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, बॉटनी, जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, केमेस्ट्री, हिंदी के कोर्स लिए फेमस है.
दौलत राम कॉलेज- इस कॉलेज में विभिन्न विदेशी भाषाओं का कोर्स भी कराया जाता है. यह कॉलेज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए फेमस है.
मिरांडा कॉलेज- ये कॉलेज दिल्ली के नॉर्थ कैंपस का हिस्सा है. यह इकोनोमिक, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पोल-साइंस, फिलोस्पी के लिए फेमस है. यहां पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा.
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- ये कॉलेज ग्रेजुएट लेवल पर केवल दो कोर्सेज के लिए फेमस है. पहला कॉमर्स और दूसरा इकोनोमिक.