scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...

200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 1/15
जर्मनी के म्यूनिख शहर में दुनिया का सबसे बड़ा बीयर फेस्टिवल 'ऑक्टोबरफेस्ट' का आगाज हो चुका है. ये एक कमाल का फेस्टिवल है जहां लाखों लीटर में बीयर बांटी जाती है. आइए जानते हैं इस फेस्टिवल के बारे में... 
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 2/15
इस फेस्टिवल का आगाज 22 सितंबर को हो चुका है और ये 7 अक्टूबर तक चलेगा.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 3/15
सबसे पहले ये फेस्टिवल 12 अक्टूबर 1810 को सेलिब्रेट किया गया था. म्यूनिख का बीयर महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा लोक उत्सव है.


Advertisement
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 4/15
ये फेस्टिवल 200 से ज्यादा साल पुराना है
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 5/15
अनुमान लगाया जाता है कि हर साल यहां 60 लाख लोग इस फेस्टिवल का मजा लेने पहुंचते हैं.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 6/15
यह दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार है, जहां बीयर की बाढ़ आती है. 
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 7/15
यहां लोग बीयर की चुस्की के साथ रोलर कोस्टर का मजा भी लेते हैं.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 8/15
ये 185 वां 'ऑक्टोबरफेस्ट' मनाया जा रहा है. बीयर फेस्टिवल के दूसरे दिन लोग पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और राइफलमेन परेड में हिस्सा लेते हैं.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 9/15
16 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कड़ी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है. सुरक्षा के लिए 600 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए हैं.


Advertisement
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 10/15
ऑक्टोबरफेस्ट का इतिहास काफी पुराना है. साल 1810 में राजकुमार लुडविग और सैक्सोनी थेरेसे हिल्डबुर्गहाउजन की शादी हुई. जिसके बाद ये फेस्टिवल मनाया जाने लगा.


200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 11/15
इस मौके पर डिर्नडल और लेडरहोजेन यानी लेदर पैंट्स ऐसे पोशाक हैं, जो जर्मनी के नागरिक इस फेस्ट में पारंपरिक पहनावे की तरह पहनते हैं.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 12/15
बीयर टैंटो के मालिक म्यूनिख की गलियों में परेड निकालते हैं. इसमें शानदार ऐतिहासिक घोड़ागाडियां, रंगीन झाकियां और पारंपरिक मार्चिंग बैंड होते हैं.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 13/15
सितंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू होकर ये अक्टूबर के पहले रविवार को खत्म हो जाता है.
200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 14/15
कमाल की बात ये है कि इस फेस्टिवल में हर उम्र के लोग नजर आते हैं जहां वह अपनी फेवरेट  बियर पीने के साथ लजीज खाने का भी मजा उठाते हैं.


200 साल पुराना है ये फेस्टिवल, बहती हैं बीयर की नदियां...
  • 15/15
अक्टूबर में होने वाले इस फेस्टिवल के लिए इसका नाम 'ऑक्टोबरफेस्ट' (oktoberfest) पड़ा, लेकिन अक्टूबर में चूंकि रातें सर्द होनी शुरू हो जाती हैं, इसलिए इसका समय सितंबर में कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement