scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप

'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 1/11
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने शासन में कई अहम फैसले लिए, जो काफी निर्णायक रहे. हालांकि कुछ फैसलें उनपर भारी भी पड़े. इंदिरा गांधी 19 नवंबर 1917 को जन्मीं और 31 अक्टूबर 1984 को अपने ही अंगरक्षकों की गोली का शिकार हो गईं. आइए जानते हैं इंदिरा गांधी से जुड़ी कई अहम बातें...
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 2/11
इंदिरा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं, लेकिन इंदिरा को उनका 'गांधी' उपनाम फिरोज गांधी से विवाह के बाद मिला. उनका मोहनदास करमचंद गांधी से कोई खूनी रिश्ता नहीं था.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 3/11
उन्होंने सत्ता में रहते हुए भारत में परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत की. हरित क्रांति की शुरुआत की. बांग्लादेश के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभायी. ऑपरेशन ब्लू स्टार के आदेश दिए. साथ ही कई अन्य बड़े फैसले लिए.
Advertisement
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 4/11
इंदिरा गांधी ने सिर्फ प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश के लिए काम नहीं किया था, उससे पहले भी आजादी आंदोलन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इंदिरा ने अपने किशोरावस्था में आजादी आंदोलन में मदद हेतु वानर सेना का निर्माण किया था और वो कांग्रेसी नेताओं की मदद भी करती थीं.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 5/11
वो अपनी पढ़ाई के दौरान ही आजादी के आंदोलन से जुड़ गई थीं. उन्होंने 1930 के दशक में अपनी पढ़ाई के दौरान लंदन में स्वतंत्रता के प्रति कट्टर समर्थक भारतीय लीग की सदस्य बनीं. उस वक्त वो ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के सोमरविल्ले कॉलेज में पढ़ती थीं.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 6/11
इंदिरा गांधी पर भले ही सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगे, लेकिन उन्होंने राष्ट्रहित में कई ऐसे फैसले लिए, जिन्हें आज भी याद रखा जाता है. उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, भारत पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश के उदय में अहम भूमिका निभाई थी.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 7/11
इंदिरा गांधी बहुत कम बोलने के लिए जानी जाती थीं, जिससे नेहरूजी भी परेशान रहते थे. वह कांग्रेस अधिवेशन में ज्यादा नहीं बोलती थीं. जब लाल बहादुर शास्त्री के बाद इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाया गया तो उन्हें मोम की गूंगी गुड़िया कहा जाता था. हालांकि उसके बाद 1966 से 1977 और 1980 से 1984  उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे उन्हें दुर्गा कहा जाने लगा.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 8/11
साल 1971 में पाकिस्तान-भारत युद्ध में जीत दर्ज करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और तत्कालीन विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी तुलना दुर्गा से की थी. उन्होंने युद्ध को लेकर यह कहा था.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 9/11
1974 में जाने-माने गांधीवादी जयप्रकाश नारायण ने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया. जून 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री को चुनावी गड़बड़ी का दोषी पाया. इंदिरा गांधी ने राजनीतिक और न्यायिक स्तर पर उठी इन चुनौतियों का जवाब आपातकाल लगाकर दिया. प्रेस सेंसर लगा दिया गया और विपक्ष के सैकड़ों नेताओं को जेल में डाल दिया गया. जिससे उनपर तानाशाही करने का आरोप भी लगा.
Advertisement
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 10/11
इंदिरा गांधी के इस फैसले से उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा. हालांकि कई जानकार इसके पीछे कई मजबूरियां भी बताते हैं.
'गूंगी गुड़िया' से ऐसे 'दुर्गा' बनीं इंदिरा, तानाशाही के भी लगे आरोप
  • 11/11
उन्होंने पंजाब में जारी अलगाववादी मुहिम से निपटने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश दे दिया. परिणामस्वरूप सेना अलगाववादियों से भिड़ने के क्रम में स्वर्ण मंदिर में दाखिल हुई. भारी खूनखराबा हुआ. उनके सिख अंगरक्षकों ने उनकी साल 1984 में ही हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement