हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पांड्या के घर हुआ. उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा सा बिजनेस करते थे.
परिवार की माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी. हार्दिक को क्रिकेट ट्रेनिंग दिलाने में पिता का बड़ा हाथ रहा है.
हार्दिक ने एक इंटरवियू में कहा था कि उनका क्रिकेट खेलने का कोई इरादा नहीं था. उनका बड़ा भाई क्रिकेट खेलने का शौकीन था और वह उनके साथ ग्राउंड में मौज-मस्ती करने के लिए जाया करते थे.
कोच किरण मोरे ने हार्दिक को कहा था कि तुम्हें भी भाई की तरह क्रिकेट खेलना चाहिए.
फिर हार्दिक ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. कहा जाता है कि कोच मोरे ने उनसे शुरुआती तीन साल तक ट्रेनिंग की फीस नहीं ली थी. आज वे भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का एक हिस्सा हैं.
हार्दिक को भारतीय क्रिकेट टीम में रॉकस्टार कहा जाता है. उन्हें रविंद्र जडेजा ने ये नाम दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक और उसका भाई केवल मैगी खाकर मैदान पूरा दिन बिताते थे. परिवार में आर्थिक अभाव व अनेक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने बड़ौदा के जूनियर रैंक में अपनी पहचान बनानी शुरू की.
हार्दिक ने 9वीं के बाद पढ़ाई नहीं की. उन्होंने परिवार से कहा कि अब वे अपना ध्यान क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं.
शुरुआती दिनों में दोनों भाई 400-500 रुपये कमाने के लिए पास के गांव में क्रिकेट खेलने जाते थे. हार्दिक को मैच के लिए 400 और क्रुणाल को 500 रुपये मिल जाया करते थे.
हार्दिक पंड्या आज करोड़पति बन चुके हैं. पंड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा IPL में मुंबई इंडियन्स टीम से भी खेलते हैं और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है.