आज मनोरंजन के लिए तमाम तरह के साधन उपलब्ध हैं. खासकर अगर टीवी शो, मूवी देखने की बात हो तो हमारे पास तरह-तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतने तरह के सीरियल और मूवी मौजूद हैं, कि लोगों के लिए ये तय कर पाना मुश्किल होता है कि वो क्या देखें और क्या नहीं. हालांकि, इसके बाद भी हर किसी के अपने-अपने फेवरेट शो जरूर हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो जो बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, वो है- FRIENDS. आपको कई जवान लड़के-लड़कियां ऐसे मिल जाएंगे जिनके पसंदीदा शो की लिस्ट में FRIENDS का नाम जरूर शामिल होगा. क्या आप जानते हैं कि आपके पसंदीदा शो भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आप FRIENDS के फैन हैं तो कैसी है आपकी पर्सनैलिटी.
psych2go.net के मुताबिक, अगर आप FRIENDS के फैन हैं तो मुमकिन है कि आप गर्मजोशी से भरे व्यक्ति हैं. आपको लोगों से बातें करना पसंद है. वहीं, आप जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. आप उन लोगों में से हैं जो रिश्तों को निभाना जानते हैं. वहीं, आप जीवनभर के लिए लोगों से रिश्ते निभाने की इच्छा रखते हैं. आप रोजमर्रा की उथल-पुथल में भी हंसी-मजाक खोजने में यकीन रखते हैं.