हर किसी व्यक्ति को किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता है. अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजों का डर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस चीज से आपको डर लगता है, उसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आज हम आपको ऐसे ही एक डर और पर्सनैलिटी के बारे में बताने जा रहे हैं.
अंधेरे से डर
आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें अंधेरे से डर लगता है. अंधेरे से डरनेवालों के लिए अंग्रेजी में एक शब्द है-निक्टोफोबिया (Nyctophobia). जिल लोगों को अंधेरे से बहुत ज्यादा डर लगता है उन्हें आप निक्टोफोबिक (Nyctophobic) बुला सकते हैं. आइए जानते हैं जिन लोगों को अंधेरे से डर लगता है उनकी पर्सनैलिटी कैसी होती है.
पर्सनैलिटी में छिपे हैं ये राज
psych2go के मुताबिक, अंधेरे से ज्यादा डर आपको ये सोचकर लगता है कि उस अंधेरेपन में क्या छिपा है. अंधेरा हमें अपने विचारों, यादों और भावनाओं के साथ अकेला छोड़ देता है.
इस वजह से कई लोगों को एंग्जाइटी शुरू हो जाती है. हालांकि, अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो मुमकिन है कि आपके पास रचनात्मक दृष्टि है और आपकी कल्पनाशक्ति भी बहुत तेज है.
इसी के साथ, आप खुद के भावों को दूसरे के सामने रखने में यकीन रखते हैं. आप काल्पनिक कहानियों और किस्सों से आकर्षित हो जाते हैं. आपका ये डर ये भी बताता है कि आप हिंसा और क्रूरता के प्रति अधिक संवेदनशील हैं.
वहीं, किसी के साथ अन्याय होते देख आप काफी परेशान होते हैं. चाहे रियल लाइफ हो या कोई काल्पनिक कहानी, किसी के साथ भी अन्याय आपको परेशान करता है.