Bargaining Tips While Shopping: शॉपिंग पर जाने से पहले हम अपना एक बजट सेट कर लेते हैं, फिर भी कोई चीज अगर हमें सस्ते में मिल जाए तो शॉपिंग सफल लगती है. वहीं, अगर कोई दुकानदार किसी चीज को महंगे में बेच दे तो हमारा बजट बिगड़ जाता है. वहीं, अगर आपका दोस्त कोई चीज सस्ते में ले लाए और हमने वही चीज महंगी ली हो तो हम खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. इन सब के पीछे बार्गेनिंग का हाथ होता है. ज्यादातर लोग आज भी स्ट्रीट साइड या किसी लोकल शॉप से सामान खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि वहां मोल-भाव की गुंजाइश होती है. शॉपिंग करते वक्त हर कोई बार्गेन कराने की कोशिश करता है. कभी दुकानदार सस्ते में दे देता है तो कभी वही चीज हमें महंगी पड़ जाती है. ऐसे में शॉपिंग करते वक्त साइकोलॉजिकल ट्रिक्स का इस्तेमाल करना आपके बेहद काम आ सकता है क्योंकि बार्गेनिंग साइकोलॉजी का खेल है.
सेलर की साइकोलॉजी के साथ खेलें
शॉपिंग करते वक्त तोलमोल हर कोई करता है. शॉपिंग में सारा खेल सामान खरदीते वक्त खरीददार और सेलर के बीच हो रही बातचीत पर निर्भर करता है. शॉपिंग करने का पहला उसूल है कि कुछ भी खरदीने से पहले सामने वाले को ये ना दिखाएं कि आप उस चीज को खरीदने के लिए कितने बेताब हैं. हमेशा पहले सभी चीजों के बारे में पूछें, दुकान पर जितनी भी चीजें हैं उनके बारे में दुकानदार से जानकारी लें और जो चीज आपको पसंद आए उसे खरीदने में अचानक से ज्यादा दिलचस्पी ना दिखाएं. सेलर के सामने ऐसा इंप्रेशन बनाएं कि ऐसा लगे कि वह आपको सामान बेचने आया है आप खरीदने नहीं.
ऐसे करें खरीददारी
मान लीजिए आप कपड़ों की दुकान पर गए हैं. वहां आपको एक ड्रेस का लुक, कसर, डिजाइन बहुत ज्यादा पसंद आ जाए तो सेलर को ये मत जताइए कि आपको वह ड्रेस बेहद पसंद आ गई है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके इरादे को देखते हुए वह ड्रेस की कीमत बढ़ा सकता है. इसकी जगह आप हर और तरह के कपड़ों की जानकारी लीजिए लेकिन सेलर को यह मत जताइए कि आपको वो एक ड्रेस खरीदने में कितनी दिलचस्पी पैदा हो रही है. ऐसा करने से वो दाम कम करके आपको बेचने की कोशिश करेगा.
सेल्समेन से कैसे शुरू करें बातचीत
अगर आप कुछ खरदीने जाएं तो सामने वाले सेल्स पर्सन से थोड़ा नम्रता से बात करें. आप चाहें तो पहली मुलाकात में उनका नाम भी जान सकते हैं. साथ ही आप उन्हें अपना नाम भी जरूर बताएं. इसी बीच आप उनसे और भी बातें कर सकते हैं, जैसे आपका दिन कैसा गया, आप और क्या करते हैं. ताकि साइकोलॉजिकली आप सेल्स पर्सन से कनेक्ट हो पाएं. इसके अलावा आप डायरेक्ट पैसे कम करवाने की बात शुरू ना करें. शुरू के 5 मिनट बस प्रोडक्ट के बारे में बात करिए. इसके लिए बेहतर होगा कि प्रोडक्ट की हर जानकारी आप पहले से ही लेकर आएं. सेल्स मेन को कभी भी ये ना दिखाएं कि आपको प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी नहीं पता, लेकिन इस चक्कर में सेल्समेन को ऐसा फील ना कराएं कि आपको प्रोडक्ट के बारे में उससे ज्यादा जानकारी है.