UPSC Civil Services: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज (19 दिसंबर) सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, 2023 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का शेड्यूल जारी किया है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू 2 जनवरी से शुरू होगा और 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा. पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 1 बजे है. फिलहाल 1026 अभ्यर्थियों के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. शेष उम्मीदवारों के लिए पीटी शेड्यूल बाद में अपलोड किया जाएगा. आप यह शेड्यूल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपना ई-समन आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
इन 1026 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि ''पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) की तारीख और समय में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को सूचित किए गए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.'' जो लोग निर्धारित तिथि और समय के भीतर डीएएफ-II जमा करने में विफल रहे, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
8 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था मेन्स का रिजल्ट
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परिणाम 8 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया था. इस बार, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक आयोजित किए गए थे. 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक दिया गया है.
इंटरव्यू में होती है इस फॉर्म की बड़ी भूमिका
योग्य उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली-110069 में होगा. इंटरव्यू
इंटरव्यू से पहले आयोग ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को रीक्षा के नियमों के उपरोक्त प्रावधानों के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को DAF-II ऑनलाइन भरने और जमा करने के लिए कहा था. जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर उपलब्ध होता है. डीएएफ-II भरने की प्रक्रिया 09 दिसंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 तक चली थी.
13 लाख में से 15 हजार उम्मीदवारों ने क्लीयर किया मेन्स
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से करीब 15 हजार उम्मीदवार (कुल 14,624) यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे. मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.