UP Board Exam 2023 Datesheet @upmsp.edu.in: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. अब यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को भी अपनी डेटशीट रिलीज़ होने का इंतजार है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब कुछ ही समय में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है.
टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upsmp.edu.in पर विजिट कर डेटशीट चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड थ्योरी परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित होने की संभावना है, जबकि यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित किए जाने की संभावना है.
UP Board Exam Datesheet 2023: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'डाउनलोड सेक्शन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2023' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपनी डेटशीट का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें.
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए यूपीएमएसपी मॉडल पेपर पहले ही जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बोर्ड के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर भी फाइनल कर लिए हैं.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 31,28,318 छात्रों ने जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 27,50,130 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें