scorecardresearch
 

NIACL AO Admit Card 2021: एडमिन‍िस्ट्रेटिव परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें

NIACL AO Admit Card 2021: NIACL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पदों के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

NIACL AO Admit Card 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (The New India Assurance Company Limited) की ओर से आयोजित होने वाली NIACL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पदों की भर्ती के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.  AO (जनर्लिस्ट) (स्केल 1) चरण I के लिए एडमिट कार्ड (NIACL AO Admit Card 2021) ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जारी किए गए हैं. 

इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फेज 1 परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता सहित अन्य परीक्षण शामिल होंगे. ये परीक्षा अधिकतम 100 अंकों की होगी और परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे है. उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर सेक्शन में पासिंग मार्क्स लाने होंगे.

NIACL AO Admit Card 2021 इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NIACL AO Admit Card: इन स्टेप्स में करें डाउनलोड 

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं. 
स्टेप 2:  एओ फेज 1 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में जाना होगा. 
स्टेप 3: भर्ती सेक्शन में संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव किया गया है. 
स्टेप 4:  इस पर क्लिक करके उम्मीदवार डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं. 
स्टेप 5: यहां उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि के विवरण भरकर सबमिट करने होंगे. 
स्टेप 6: इसके बाद यहां उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. 
स्टेप 7: इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि NIACL AO के फेज 2 एग्जाम 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित होंगे. आज जारी एडमिट कार्ड 2021 के माध्यम से उम्मीदवार चरण 1 परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे. परीक्षा में MCQ प्रारूप में 100 प्रश्न होंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे, उसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार होगा.

 

Advertisement
Advertisement