NEET UG Exam in 14 Foreign Countries: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पांच मई को होने जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2024 के लिए विदेश में 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इससे पहले, एनटीए ने पूरे भारत में कुल 554 केंद्रों की घोषणा की थी और इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए विदेशी शहरों में कोई परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया गया था.
विदेशों में इन जगहों पर आयोजित होगी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अब कुवैत सिटी, दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर में भी आयोजित की जाएगी. विदेश में रहने वाले छात्र इन परीक्षा केंद्रों नें जाकर एग्जाम दे सकते हैं.
पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार कर सकते हैं करेक्शन
एनटीए ने यह भी बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही भारत में परीक्षा केंद्र का चयन कर लिया है और विदेशी केंद्रों के विकल्प के बिना शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें सुधार विंडो अवधि के दौरान केंद्र और देश को सही करने का अवसर मिलेगा. पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद ही सुधार विंडो खुलती है. हालांकि, विदेशी शहरों में केंद्र बदलने के लिए एक अलग राशि का भुगतान करना होगा.
13 भाषाओं में होगी नीट की परीक्षा
NEET UG परीक्षा 13 भाषाओं अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू में आयोजित की जाती है. संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं. इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस जैसे कोर्सेज में एडमिशन होता है.