scorecardresearch
 

कल जारी हो सकते हैं NEET PG के स्कोरकार्ड, जानिए काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट

स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा. काउंसलिंग, ऑल इंडिया कोटा सीटों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करेगी. वहीं स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग संबंधित स्टेट की अथॉरिटी द्वारा की जाएगी.

Advertisement
X
NEET PG Scorecard and Counselling Update
NEET PG Scorecard and Counselling Update

NEET PG Scorecard 2024: NEET PG की परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स को अपने स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार है. स्कोरकार्ड सामने आने के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अनुमान है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज, कल यानी 30 अगस्त 2024 को नीट पीजी का स्कोरकार्ड जारी कर सकता है. यह परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आधिकारिक वेबसाइट पर ही छात्रों का स्कोरकार्ड अपलोड किया जाएगा. वेबसाइट का पता है nbe.edu.in.

क्या लिखा है नोटिस में
एनबीईएमएस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि, एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के नीट पीजी परीक्षा 2024 के इंडिविजुअल स्कोरकार्ड एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. स्कोरकार्ड nbe.edu.in से 30 अगस्त या इसके बाद से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स देख सकते हैं कि उनके अलग-अलग विषय में कितने नंबर आए हैं.

काउंसलिंग को लेकर क्या है अपडेट
स्कोरकार्ड जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू की जाएगी. बता दें कि नीट का एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था और 23 अगस्त को परिणाम जारी कर दिए गए थे. परिणाम तो जारी हुए लेकिन सभी कैंडिडेट्स का स्कोरकार्ड रिलीज नहीं किया गया. अभी जारी नतीजों में केवल कैंडिडेट्स की रैंक और पर्सेंटाइल रिलीज किया गया है. इससे ये पता चला कि किस कैंडिडेट की क्या रैंक आयी और उसके कुल मार्क्स क्या रहे. पर किस सब्जेक्ट में उसने कितना स्कोर किया है, ये स्कोरकार्ड से ही पता चलेगा. ये रिलीज होना बाकी है.

Advertisement

स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा. काउंसलिंग, ऑल इंडिया कोटा सीटों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करेगी. वहीं स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग संबंधित स्टेट की अथॉरिटी द्वारा की जाएगी. एमसीसी की ऑल इंडिया कोटा सीटों की काउंसलिंग के संबंध में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं.

How to download NEET PG Scorecard 2024:

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
Step 2: फिर नीट पीजी स्कोर कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
Step 4: अब अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement