NEET PG Exam dates: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET PG) स्नातकोत्तर परीक्षा 23 जून को होगी. वहीं, काउंसलिंग पांच अगस्त और 15 अक्टूबर के दौरान होगी आयोजित होंगे. जानिए- परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें...
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET PG) स्नातकोत्तर परीक्षा की नई डेट्स सामने आई हैं. बता दें कि यह परीक्षा 23 जुलाई 2024 को आयोजित होगी. वहीं, काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच होगी. इसके अलावा एकेडमिक सेशन 16 सितंबर से शुरू होगा.
NEET PG 2024 की जरूरी तारीखें:
NEET PG एग्जाम डेट - 23 June 2024
NEET PG Result- 15 July 2024
Date for Counselling- 5 August 2024-15 Oct 2024
start of Academic Session- 16 September 2024
Last date of joining : 21 October 2024
पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा NEET PG राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है. इस परीक्षा को पास करने के बाद मेडिकल अभ्यर्थी विभिन्न विषयों में एमडी या एमएस के अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी दाखिला ले सकते हैं.
NEET-PG काउंसलिंग
भारत में सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य काउंसलिंग केवल संबंधित परीक्षाओं की योग्यता सूची के आधार पर होगी. सभी सीटों के लिए सभी राउंड की काउंसलिंग राज्य या केंद्रीय काउंसलिंग प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और कोई भी मेडिकल कॉलेज किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं देगा. सीट मैट्रिक्स में विवरण दर्ज करते समय, मेडिकल कॉलेजों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए फीस की राशि का उल्लेख करना होगा, ऐसा न करने पर सीट की गणना नहीं की जाएगी.