NEET UG Latest News: झारखंड में भी NEET में 720/720 अंक लाने वाले अभ्यर्थी हैं लेकिन उन्हें ग्रेस मार्क्स नहीं मिले हैं. ग्रेस मार्क्स और NEET में कथित धांधली पर यहां के अभ्यार्थियों ने भी जमकर विरोध किया था. उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध जताया था. उनकी नाराजगी लाजमी इसलिए भी थी क्योंकि कई ऐसे अभर्थी हैं, जो चौथी बार नीट यूजी अटेम्प्ट कर रहे थे. ऐसे में NTA के गड़बड़ियों के कारण अभ्यार्थियों का आरोप है कि उनके भविष्य पर अनिश्चितता के काले-घने बादल मंडराने लगे थे. अब सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द करने की बात कही है, जिसके बाद कई अभ्यर्थियों में उम्मीद की किरण जगी है.
ग्रेस मार्क्स रद्द होने से जगी उम्मीद
रांची से तैयारी करने वाली श्रुति चंदन के पिता बैंक में काम करते हैं. श्रुति चंदन को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी में 655 अंक मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स पर एनटीए के यूटर्न के बाद छात्र और परिवार के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. अब श्रुति को उम्मीद है कि उनका रैंक अब ग्रेस मार्क्स लेकर टॉप करने वाले से भी ज्यादा हो जाएगा. क्योंकि 720 अंक में से 100 अंक (एवरेज ग्रेस मार्क्स) कम होते हैं तो उनका (ग्रेस मार्क्स पाने वाले टॉपर) स्कोर 620 हो जायेगा जो श्रुति से 35 अंक कम होगा. यानी साफ है कि रैंक पर इसका जबरदस्त असर होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में NEET के जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे, गिरफ्तार आरोपियों का क्या हुआ? NTA पर उठ रहे बड़े सवाल
इस साल 720 में से 720 अंक लाने वाले 67 छात्रों में से 6 छात्र हरियाणा के एक ही एग्जाम सेंटर से हैं. एनटीए के मुताबिक, जिन्हें लॉस ऑफ टाइम की वजह से ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.
पेपर लीक मामले में सुनवाई का इंतजार
वहीं रांची के रहने वाली नीट एस्पिरेंट्स आकिब, राहुल मंडल और सचिन जैसे अभ्यर्थी कहते हैं कि न्याय अभी आधा है. नीट यूजी पेपर लीक पर सुनवाई होना बाकी है. अब नीट एस्पिरेंट्स की निगाहें 08 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में पेपर लीक पर होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: NTA पेश करे नीट छात्रा आयुषी पटेल की ऑरिजनल OMR शीट, लखनऊ हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनाया फैसला
छात्रों की मांग- Re-NEET ही न्याय दिला सकता है
एक दूसरे कोचिंग संस्थान के अभ्यर्थी कौशल, अभिषेक एवं प्राणुज का साफ मानना है कि न्याय तभी होगा जब 1563 नहीं बल्कि तमाम अभ्यर्थियों का नीट एग्जाम दोबारा आयोजित किया जाएगा. क्योंकि NTA द्वारा आयोजित NEET के इम्तेहान में ग्रेस मार्क्स के अलावा कई दूसरी गड़बड़ियों के भी आरोप लगे हैं.
बता दें कि एनटीए 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके उन्हें री-एग्जाम में बैठने का विकल्प दिया है. या फिर वे अपने बगैर ग्रेस मार्क्स वाले अंकों के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. री-एग्जाम 23 जून को होगा और रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा. वहीं नीट यूजी काउंसलिंग निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होगी.