scorecardresearch
 

IIT हैदराबाद ने वर्किंग प्रोफेश्‍नल्‍स के लिए शुरू किए ऑनलाइन MTech और MDes प्रोग्राम

संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विषयों और स्‍ट्रीम में ऑनलाइन Mtech/ MDS कोर्स ऑफर किए जाते हैं. प्रत्येक कोर्स में मुख्य और वैकल्पिक कोर्स और परियोजना कार्य शामिल हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 7 जुलाई है. 

Advertisement
X
(Representational Image)
(Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवेदन करने की लास्‍ट डेट 7 जुलाई
  • पिछले साल भी 6 कोर्स शुरू हुए थे

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी हैदराबाद ने अगस्त 2021 से वर्किंग प्रोफेश्‍नल्‍स के लिए सात ऑनलाइन MTech प्रोग्राम और एक ऑनलाइन MDS प्रोग्राम की घोषणा की है. IIT हैदराबाद देश के टॉप 10 तकनीकी संस्थान में से एक है. पिछले साल इंस्टिट्यूट ने 06 इंडस्‍ट्री-ओरिएंटेड MTech कार्यक्रम शुरू किए थे. इस वर्ष सात ऑनलाइन MTech कार्यक्रम और एक ऑनलाइन MDS प्रोग्राम शुरू किया गया है.

वर्किंग प्रोफेश्‍नल्स के लिए ये 7 कोर्सेज़ शुरू हुए हैं
1. इंडस्ट्रियल मैटेलर्जी
2. EV टेक्‍नोलॉजी
3. कम्प्यूटेशनल मकेनिक्‍स
4. इंटीग्रेटेड कम्प्यूटेशनल मटीरियल इंजीनियरिंग
5. कम्‍यूनिकेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग (CSP)
6. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर सिस्टम (PEPS)
7. माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक और वीएलएसआई (ME और VLSI)

संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विषयों और स्‍ट्रीम में ऑनलाइन Mtech/ MDS कोर्स ऑफर किए जाते हैं. प्रत्येक कोर्स में मुख्य और वैकल्पिक कोर्स और परियोजना कार्य शामिल हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 जुलाई, 2021 है. 
 
Mtech कोर्स में एडमिशन के लिए संबंधित डिग्री में फर्स्‍ट क्‍लास BE/BTech/समकक्ष डिग्री के साथ योग्यता के बाद 2 साल का औद्योगिक अनुभव जरूरी है ज‍बकि MD कोर्स के लिए योग्‍यता के साथ 2 साल का औद्योगित अनुभव जरूरी है. पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट iith.ac.in पर विजिट करें.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement