Gujarat Board Calender 2025-2026: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. नया शैक्षणिक सत्र 9 जून 2025 से शुरू होगा. अगले साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी 2026 से शुरू होगी. कैलेंडर के अनुसार, पहले शैक्षणिक सत्र में 105 दिन और दूसरे शैक्षणिक सत्र में 144 दिन कार्यदिवस के रूप में निर्धारित किए गए हैं.
16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेंगी दिवाली की छुट्टियां
गुजरात बोर्ड द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 9 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक 105 दिन का पहला शैक्षणिक सत्र रहेगा. इसके बाद, 16 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक 21 दिन की दिवाली छुट्टियां होंगी. 6 नवंबर 2025 से 3 मई 2026 तक 144 दिन का दूसरा शैक्षणिक सत्र चलेगा. इसके बाद, 4 मई से 7 जून तक 35 दिन की गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. शैक्षणिक वर्ष 2026-27 की शुरुआत 8 जून 2026 से होगी.
35 दिन की होंगी गर्मियों की छुट्टियां
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान कुल 249 दिन का शैक्षणिक सत्र रहेगा, जिसमें से 240 दिन नॉर्मल क्लासेस लगेंगी. इसमें 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 21 दिन की दिवाली छुट्टी, 35 दिन की गर्मी की छुट्टी, 15 दिनों की त्योहारों की छुट्टियां, और 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां मिलाकर कुल 80 दिन की छुट्टियां रहेंगी.
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार है: