scorecardresearch
 

Gujarat School Reopen: 17 फरवरी से खुलेंगे आंगनवाड़ी और प्री-स्‍कूल, SOP जारी

Gujarat School Reopen: बता दें कि कक्षा 1 से 12 तक के स्‍‍कूल राज्‍य में 7 फरवरी से खुल चुके हैं. हालांकि, अभी बच्‍चों को स्‍कूल आना अनिवार्य नहीं है और क्‍लासेज़ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्‍यम में आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement
X
School Reopen:
School Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 07 फरवरी से खुल चुके हैं कक्षा 1 से 12 के स्‍कूल
  • कोरोना के घटते मामलों के चलते लिया गया फैसला

Gujarat School Reopen: राज्‍य में घटते कोरोना संक्रमण के मामलों की स‍ंख्‍या को देखते हुए गुजरात सरकार ने यह फैसला लिया है कि गुरुवार 17 फरवरी से राज्‍य के सभी आंगनवाड़ी और प्री-स्‍कूल दोबारा खोले जाएंगे. स्‍कूलों को निर्देश है कि जारी SOP का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा. बच्‍चों और शिक्षकों को कोरोना सावधानियों के साथ ही स्‍कूल आना होगा और बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई करनी होगी.

बता दें कि कक्षा 1 से 12 तक के स्‍‍कूल राज्‍य में 07 फरवरी से खुल चुके हैं. हालांकि, अभी बच्‍चों को स्‍कूल आना अनिवार्य नहीं है और क्‍लासेज़ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्‍यम में आयोजित की जा रही हैं. देशभर के लगभग सभी राज्‍यों में 07 फरवरी से स्‍कूल खोले जा चुके हैं. दिसंबर 2021 से संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद ऑफ़लाइन क्‍लासेज़ को बंद कर दिया गया था. 

शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य की कोर कमेटी के साथ नए कोरोनो वायरस मामलों में आई गिरावट के चलते स्‍कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है. पहले सीनियर क्‍लासेज़ के स्‍कूल खोले गए थे और अब 10 दिनों के बाद 17 फरवरी से प्री-स्‍कूल और आंगनवाड़ी के लिए भी क्‍लासेज़ शुरू होंगी.

Advertisement
Advertisement