scorecardresearch
 

मेडिकल इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड नहीं मिलने पर कोर्ट पहुंचे छात्र, RML समेत 8 हॉस्पिटल को भेजा गया नोटिस

इंटर्नशिप के बदले स्टाइपेंड न मिलने पर FMG छात्रों ने अपनी शिकायत याचिका में लिखा है कि उनसे काम बाकी MBBS इंटर्न्स के बराबर ही लिया गया लेकिन इसके बदले उन्हें स्टाइपेंड नहीं दिया गया जबकि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुसार, इंटर्नशिप कर रहे सभी छात्रों को स्टाइपेंड देने का प्रावधान है. इस मामले में नेशनल मेडिकल कमीशन, राजस्थान मेडिकल कॉलेज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली को एक नोटिस जारी किया गया है जिसके संबंध में सुनवाई 26 जुलाई को होगी.

Advertisement
X
FMGE Medical Interns
FMGE Medical Interns

मेडिकल की ट्रेनिंग कर रहे FMG (Foreign Medical Graduates) छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में स्टाइपेंड ना मिलने की याचिका दायर की है.  छात्रों ने अपनी शिकायत याचिका में लिखा है कि उनसे काम बाकी MBBS इंटर्न्स के बराबर ही लिया गया लेकिन इसके बदले उन्हें स्टाइपेंड नहीं दिया गया, जबकि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के अनुसार, इंटर्नशिप कर रहे सभी छात्रों को स्टाइपेंड देने का प्रावधान है.

बुद्धवार को कुछ FMG छात्र जो कि विदेश से मेडिकल डीग्री लेकर आए हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक शिकायत याचिका दर्ज की है. छात्रों का कहना है कि इंटर्नशिप के दौरान उनका पेमेंट नहीं किया गया है. इन छात्रों की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्थान मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कमीशन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली को नोटिस जारी किया है. इन छात्रों ने एडवोकेट तन्वी दुबे की मदद से ये याचिका दायर की है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि छात्रों को स्टाइपेंड न देना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है. 

दरअसल, नेशनल मेडिकल कमीशन के (कंपलसरी रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप ) रेगुलेशन्स 2021 के अनुच्छेद 3 के तहत यह प्रावधान है कि मेडिकल इंटर्नशिप कर रहे सभी छात्रों को स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके साथ ही 4 मार्च 2022 और 19 मई 2022 को नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, सभी छात्रों को भारत से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के बराबर ही स्टाइपेंड दिया जाएगा. इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (FMG) छात्रों ने याचिका दायर की.

Advertisement

छात्रों से जबरन पेपर साइन कराए गए

याचिका में छात्रों ने ये भी बताया कि इंटर्नशिप शुरू होने से पहले छात्रों से जबरन एक अंडरटेकिंग फॉर्म साइन करवाया गया था जिसमें लिखा था कि इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह का कोई स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा, कोई और विकल्प न होने के कारण छात्रों को अंडरटेकिंग फॉर्म साइन करना पड़ा लेकिन उन्हें इस बात का अनुमान नहीं था कि इंटर्नशिप के दौरान उन्हें खाने-पीने रहने, आने-जाने और भी रोज के बाकी खर्चों का सामना करना पड़ेगा. छात्रों को ये जानकर भी हैरानी हुई कि जिन छात्रों की इंटर्नशिप ग्रामीण क्षेत्रों में थी उन्हें भी वहां खर्चा खुद ही उठाना होगा.

भारतीय छात्रों को दिया गया स्टाइपेंड

अपनी याचिका में आगे लिखते हुए छात्रों ने बताया कि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार, उनके काम करने का टाइम बाकी के MBBS इंटर्न के बराबर ही था लेकिन उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया. एडवोकेट तन्वी दुबे ने कोर्ट में छात्रों की बात पर दलील पेश करते हुए बताया कि लगभग 80-90 छात्रों की इंटर्नशिप मई से जुलाई 2023 के बीच शुरू हुई थी लेकिन भारत से पढ़ाई करने वाले छात्रों जैसा स्टाइपेंड उन्हें नहीं दिया गया. जब छात्र अपना खर्च उठाने में असमर्थ हुए तो उन्होंने कॉलेज और मेडिकल प्रबंधन से स्टाइपेंड देने की बात कही लेकिन उनकी बात पर किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. याचिका में साफ तौर पर अस्पताल प्रबंधन के रवैये को गलत और गैर जिम्मेदाराना बताया गया.

Advertisement

26 जुलाई को होगी सुनवाई

एडवोकेट तन्वी दुबे की दलील सुनने के बाद जस्टिस बी आर गवई और के वी विश्नवनाथन की बेंच ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्थान के 8 मेडिकल कॉलेज के FMG छात्रों और राम मनेहर लोहिया, नई दिल्ली के FMG छात्रों की याचिका पर नेशनल मेडिकल कमीशन, राजस्थान मेडिकल कॉलेज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली को एक नोटिस जारी किया गया है जिसके संबंध में सुनवाई 26 जुलाई को होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement