scorecardresearch
 

DU Merit List 2022: स्पॉट एडमिशन के लिए आज आएगी लिस्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

डीयू ने उम्मीदवारों के लिए खाली सीटों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इन खाली सीटों के आधार पर उम्मीदवार सीएसएएस पोर्टल पर डीयू प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें. चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट आज शाम करीब 5 बजे जारी की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU Merit List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आज मेरिट लिस्ट 2022 जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने स्पॉट एडमिशन राउंड में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वो आज 23 नवंबर 2022 को अपना सीट अलॉटमेंट देख सकेंगे. एक बार सूची जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac पर डीयू मेरिट सूची देख सकेंगे.

डीयू ने उम्मीदवारों के लिए खाली सीटों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इन खाली सीटों के आधार पर उम्मीदवार सीएसएएस पोर्टल पर डीयू प्रवेश 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट आज शाम करीब 5 बजे जारी की जाएगी.

एक बार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र डीयू स्पॉट एडमिशन मेरिट लिस्ट को आधिकारिक सीएसएएस पोर्टल पर देख सकेंगे जो entry.uod.ac.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को अपने CUET यूजी आवेदन संख्या और अन्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. 

मेरिट सूची जारी होने के बाद, आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को 24 नवंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से 25 नवंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक इसे कंपलीट करना होगा. डीयू स्पॉट एडमिशन डीयू एडमिशन का आखिरी राउंड है. स्पॉट प्रवेश से पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीन राउंड में यूजी पाठ्यक्रमों में छात्रों के लिए प्रवेश आयोजित किया. 

Advertisement

तीसरे दौर में, ईसीए, खेल, सीडब्ल्यू कोटा और अतिरिक्त सीटों के छात्रों को सीटें आवंटित की गईं. स्पॉट एडमिशन के साथ डीयू अपने संबद्ध कॉलेजों में बची किसी भी खाली सीट को भरेगा. 

 

Advertisement
Advertisement