BSEB Bihar Board Exam 2025 Datesheet: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी और थ्योरी एग्जाम फरवरी 2025 से शुरू हो सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इस महीने मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकती है. डेटशीट (Bihar Board Datesheet 2025) जारी होने पर, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 का सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल चेक कर सकेंगे.
दरअसल, सीबीएसई, सीआईएससीई, असम, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इसके बाद बिहार बोर्ड के छात्रों को अपनी एग्जाम डेट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है.
बिहार बोर्ड ने पिछले साल मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की डेटशीट 4 दिसंबर को जारी कर दी थी. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी बिहार बोर्ड इस साल भी दिसंबर के पहले सप्ताह में डेटशीट जारी कर सकता है. BSEB मैट्रिक, इंटर परीक्षा का टाइम टेबल Facebook और X (Twitter) पर भी शेयर करता है. दोनों कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम फरवरी में और प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में होने की उम्मीद है.
2024 में, BSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. बिहार बोर्ड कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 के पेपर दो शिफ्ट में हुए, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी तक और 10वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 18 से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए थे. BSEB ने 23 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा की थी और 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था जिसमें 82.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए थे.