scorecardresearch
 

AICTE Internships 2021: अब AICTE में 6 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप, ऐसे करें एप्लाई

AICTE Internships 2021: इंटर्नश‍िप पोर्टल को इस तरह से तैयार किया गया है कि स्टूडेंट्स राज्यों के अनुसार विभिन्न शहरों की दी गई लिस्ट में अपने शहर के लिंक पर क्लिक करके वहां पर उपलब्ध इंटर्नशिप के उपलब्ध मौंकों को जान सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

AICTE Internship Day 2021: पढ़ाई के बाद या पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप के मौके खोज रहे उम्मीदवारों को एआईसीटीई ने खास मौका दिया है. इसके लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) एक इंटर्नशिप ड्राइव शुरू कर रहा है. इसमें 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इंटर्नशिप्स ऑफर की जाएगी. एआईसीटीई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. काउंसिल ने बुधवार, 25 अगस्त 2021 को कुल 6.1 लाख इंटर्नशिप के अवसर लॉन्च किए हैं. 

काउंसिल ने इस दिन को एआईसीटीई इंटर्नशिप डे (AICTE Internship Day) घोष‍ित किया है. इसको दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे के बीच लॉन्च क‍िया जाएगा. अगर आप भी इंटर्नश‍िप की तलाश में हैं तो काउंसिल के यू-ट्यूब चैनल पर जाकर लाइव इंटर्नशिप्स के मौके जान सकते हैं. 

इसके अलावा आप एआईसीटीई इंटर्नशिप (AICTE Internship) पोर्टल internship.aicte-inida.org पर जाकर भी सभी जानकारी ले सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यंग माइंड्स को फ्यूचर के लिए तैयार करने के लिए 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप के मौका देने के लिए अभियान चलाने को कहा था. इसी अभ‍ियान के तहत AICTE ने आज, 25 अगस्त 2021 को इंटर्नशिप डे मनाने की घोषणा की. 

AICTE के इंटर्नशिप पोर्टल पर देश भर के विभिन्न राज्यों और शहरों के छात्र इंटर्नशिप के मौके की तलाश कर सकेंगे. पोर्टल को इस तरह से तैयार किया गया है कि स्टूडेंट्स राज्यों के अनुसार विभिन्न शहरों की दी गई लिस्ट में अपने शहर के लिंक पर क्लिक करके वहां पर उपलब्ध इंटर्नशिप के उपलब्ध मौंकों को जान सकेंगे. साथ ही उनके लिए आवेदन भी कर सकेंगे. 

Advertisement

इसके लिए स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी इनरोलमेंट नंबर भरना होगा. इसी प्रकार सरकारी व निजी कंपनी या संगठन या संस्थान भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपने यहां मौजूद इंटर्नशिप के अवसर को पोर्टल पर पोस्ट कर पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement