scorecardresearch
 

Top career Options After 12th: आर्ट्स से 12वीं करने के बाद 10 टॉप करियर ऑप्शन, लाखों में होगी कमाई

Top career Options After 12th: आर्ट्स से 12वीं कक्षा पास करने के बाद आर्ट के क्षेत्र में नौकरी के बहुत शानदार अवसर हैं. तो चलिए जानते हैं 12वीं पास करने के बाद आप किस फील्ड में करियर बना सकते हैं.

Advertisement
X
Top career Options After 12th
Top career Options After 12th

Top career Options After 12th: आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद छात्रों के सामने करियर के कई ऑप्शन होते हैं. लेकिन कई लोगों को लगता है कि आर्ट्स से 12वीं के बाद काफी लिमिटेड करियर ऑप्शन होते हैं. आजकल आर्ट्स की फील्ड में कई ऑप्शन हैं. तो चलिए जानते हैं कि 12वीं के बाद टॉप 10 ऑप्शन.

1. पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन:
अगर आपका शौक टीवी चैनल, न्यूजपेपर, रेडियो में काम करना है तो आप पत्रकारिता में करियर बना सकते हैं. यहां जॉब के कई ऑप्शन हैं, जैसे-टीवी, रेडियो, और डिजिटल मीडिया.

2. फैशन डिजाइनिंग:
अगर आपको फैशन में इंटरेस्ट है तो आप फैशन डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं.  इस क्षेत्र में नाम और पैसा दोनों कमाया जा सकता है.

3. ग्राफिक डिजाइनिंग:
आज के समय में मीडिया सहित कई फील्ड में ग्राफिक डिजाइनिंग की डिमांड है. अगर आपके क्रिएटिविटी पसंद है तो आप इससे जुड़े कोर्स कर घर बैठे लाखों कमा सकते हैं.

4. सोशल वर्क:
आज के समय में लोग लाखों की नौकरी छोड़कर समाज सेवा में जुटे हैं. एनजीओ और समाजसेवी संस्थाओं में आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.

5. फाइन आर्ट्स:
आज के समय में आपने काफी लोगों के घरों में पेंटिंग देखा होगा. दरअसल, पेंटिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. यदि आपको पेंटिंग या स्कल्पचर में इंटरेस्ट है तो आप, तो फाइन आर्ट्स में करियर बना सकते हैं.

Advertisement

6. लॉ (वकालत):
अगर आपको कानून की जानकारी रखना पढ़ना पसंद है तो आप वकील बनकर समाज में प्रतिष्ठा और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

7. पब्लिक रिलेशन्स:
आज के समय में पब्लिक रिलेशन्स (PR)के जॉब की काफी डिमांड है.  पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की भूमिका संस्थान या संगठन की पब्लिक इमेज को बढाने की होती है.

8. एनीमेशन और मल्टीमीडिया:
एनीमेशन और मल्टीमीडिया का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है. फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में एनीमेशन की भारी मांग होती है. इसके अलावा कार्टून और एजुकेशन के भी फील्ड में इसकी मांग बढ़ती जा रही है.

9. मनोरंजन उद्योग:
आज के समय में एक्टिंग, फिल्म मेकिंग या म्यूजिक के क्षेत्र में काफी जॉब ऑप्शन हैं. अगर आपको फिल्मी दुनिया पसंद है तो आप इस फील्ड में जा सकते हैं.

10. टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट:
अगर आपको घूमना पसंद है तो टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. इस फील्ड में गाइड, ट्रैवल कंसल्टेंट और ट्रैवल ब्लॉगर जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement