7 Perfect Jobs for Travellers: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो आपको ऑफिस शिफ्ट वाली 9 to 5 की जॉब कभी पसंद नहीं आती होगी. ऐसे में घूमने के शौकीन लोगों के लिए आज हम ऐसे 7 जॉब लेकर आए हैं, जिसे कर आप आसानी से पैसे कमाने के साथ-साथ अपने पैशन को भी पूरा कर सकते हैं.
1. Travel Blogger
नई जगहों को एक्सप्लोर करने वाले लोगों के लिए ट्रैवल ब्लॉगर जॉब बेस्ट है. इसमें आप जब भी नई-नई जगहों पर जाएं, वहां की चीजों को एक्सप्लोर करें और वहां के वीडियो बनाएं. इसे ऑनलाइन पब्लिश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
2. Travel Nurse
अगर आपके पास नर्स की डिग्री है तो आप ट्रैवल नर्स बन सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग शहर और देश में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए भेजा जाता है.
3. Flight Attendant
घूमने के शौकीन लोग फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब भी कर सकते हैं. जॉब के दौरान आपको देश-विदेश घूमने का मौका भी मिलेगा.
4. Tour Guide
अगर आपको लोगों से बातचीत करना पसंद है तो आप टूर गाइड की जॉब कर सकते हैं. इसमें आपको हर दिन पर्यटकों को घुमाने के साथ-साथ खुद भी घूमने का मौका मिलेगा.
5. International Truck Driver
ट्रैवलिंग पसंद लोगों के लिए इंटरनेशनल बस या ट्रक ड्राइवर की जॉब भी काफी बेस्ट है. इसमें आपको सामान पहुंचाने के साथ-साथ यात्रियों को एक देश से दूसरे देश में पहुंचने के साथ-साथ घूमने का भी मौका मिलेगा.
6. Cruise Ship Crew
अगर आप शिप पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए क्रूज शिप क्रिव की जॉब के लिए जरूर अप्लाई करना होगा. इसमें आपको विशाल महासागरों को पार करते हुए देश-विदेश घूमने का मौका मिलेगा.
7. Destination Wedding Planner
अगर आपको इवेंट प्लानिंग पसंद है तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानर बन सकते हैं. इस जॉब में आपको वेडिंग प्लानिंग के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.